राष्ट्रीयट्रेंडिंग

युवक की जीभ में 4 बार काटा सांप , वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

बिहार के समस्तीपुर जिला के सिंघियाघाट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को आप अपनी जीभ को सांप से कटवाते देख सकते हैं. वह कई बार अपनी जीभ को सांप से कटवाता है फिर भी उसे कुछ नहीं होता है. आपको बता दें कि यह वीडियो सिंघिया घाट में लगने वाले नागपंचमी मेले का है. यहां इस दिन हजारों की संख्या में लोग सांप लेकर पहुंचते हैं.

इस दिन निकलने वाले जुलूस में शामिल सभी लोगों के हाथ में सांप थे. जुलूस में शामिल सभी लोगों ने एक से बढ़कर बिषधरों को हाथ मे ले रखा था. झाप, प्रसाद, दूध लावा चढ़ाने के लिये गहवरो में खासकर महिलाओ की भीड़ काफी जमी रही. शिव मंदिरों में भी दूध-लावा चढ़ाने का कार्य जारी रहा. पंचवटी चौक स्थित गहबर से भगत राम सहिं, सिघियाघाट बांध किनारे भगवती स्थान से भगत सुरेश पासवान और भीड़ी से भगत मिन्टू पासवान आदि ने बूढ़ी गंडक नदी से सैकड़ों विषधर सांप निकाले.

नदी तट से सांप लेकर हजारों की संख्या में लोग करतब दिखाते हुए अपने हाथों व गर्दन में सांप को लपेटे गहबर तक पहुंचे. इधर, बूढ़ी गंडक नदी नरहन में भी काफी संख्या में अधसर, गेहुअंन, करैत, धामन, सखरा, हरहारा समेत कई प्रजाति के सांप निकालकर प्रदर्शन किया गया. रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार को मिथिला का लौकिक पर्व नागपंचमी धूमधाम से मनाया गया.

भगतों ने नदी और तालाबों में स्नान कर मैया विषहरी की पूजा-अर्चना करने के पश्चात गहबर से निकलकर लोगों के बीच विभिन्न प्रजाति के विषधर सांपों का प्रदर्शन किया. पांचूपुर, गोला घाट, फुलवरिया, लक्ष्मीपुर, थतिया, नाग मंदिर सहियारडीह, मुरादपुर, गेहुमना, सिंघिया घाट, रानीपरती सहित अनुमंडल क्षेत्र के तमाम गहबरों पर बुधवार की सुबह से हीं श्रद्धालुओं द्वारा झांप और दूध-लावा चढ़ाने की होड़ लगी रही.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button