देसी कंपनी लाई डुअल माइक्रोफोन्स वाले इयरबड्स, 35 घंटे नॉन-स्टॉप म्यूजिक का मजा
भारतीय टेक ब्रैंड Cellecor Gadgets Limited की ओर से ढेरों टेक प्रोडक्ट्स और वियरेबल्स ऑफर किए जा रहे हैं. अब कंपनी ने अपने ऑडियो सेगमेंट का विस्तार करते हुए Cellecor C103 Play वायरलेस इयरबड्स से पर्दा उठाया है. इन वियरेबल्स को कम कीमत पर प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है और ये लंबा बैटरी बैकअप देंगे.
नए C103 PLAY इयरबड्स में बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिनके साथ रिच और इमर्सिव साउंड सुनाई देता है. इन इयरबड्स के साथ गेमिंग करने में दिक्कत ना हो, इसके लिए इनमें 50ms लो-लेटेंसी गेम मोड मिलता है. लो-लेटेंसी के साथ ऑडियो कम से कम डिले होता है और गेमिंग के अलावा वीडियोज देखने का अनुभव भी अच्छा हो जाता है.
पावरफुल बैटरी और नॉइस कैंसिलेशन
नए इयरबड्स में केस के साथ फुल चार्ज होने पर 35 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है. साथ ही इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइस की छुट्टी करने के लिए डु्अल माइक सेटअप और नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी दी गई है. Cellecor C103 PLAY इयरबड्स में IPX5 सर्टिफिकेशन का फायदा दिया गया है.
इतनी रखी गई है इयरबड्स की कीमत
नए Cellecor C103 Play की भारतीय मार्केट में कीमत 3,999 रुपये रखी गई है, लेकिन इसे 1,199 रुपये के ऑफर प्राइस पर खरीदा जा सकेगा. इन्हें कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से ऑर्डर किया जा सकता है. ये इयरबड्स तीन कलर ऑप्शंस- ब्लू, ग्रे और ब्लैक में लॉन्च हुए हैं.