तकनीकीट्रेंडिंग

फीचर से लैस खूबसूरत अंदाज में पेश हुई टाटा की कर्व EV

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी कर्व कूप एसयूवी लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस कार का इलेक्ट्रिक और आईसीई मॉडल लॉन्च किया है.

क्या हैं रंग

कर्व ईवी को कुल 5 मोनोटोन रंगों में पेश किया गया है. इनमें प्रिस्टीन व्हाइट, फ्लेम रेड, एम्पॉवर्ड ऑक्साइड, प्योर ग्रे और वर्चुअल सनराइज शामिल हैं. इसमें प्योर ग्रे कर्व एसयूवी के लिए एकदम अलग है.

सेफ्टी फीचर्स

कर्व ईवी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा एडीएएस फीचर्स से लैस है. सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, आई-वीबीएसी के साथ ईएसपी, ड्राइवर डोज-ऑफ अलर्ट के साथ एडवांस्ड ईएसपी, हिल एसेंट और डिसेंट कंट्रोल दिए हैं. इसमें एडवांस्ड व्हीकल अलर्ट सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर और फ्रंट फॉग लैंप भी मिलेंगे. एडीएएस में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटमैटिक आपातकालीन ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

एग्जॉस्ट साउंड सिस्टम

कर्व ईवी में सेफ्टी के लिए एग्जॉस्ट साउंड सिस्टम दिया गया है, जो कार के 20 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने पर पैदल चलने वालों को अलर्ट करता है.

टाटा के पास वर्तमान में भारत में सबसे बड़ा ईवी पोर्टफोलियो है. अब कर्व ईवी भी इसमें शामिल हो चुकी है. कर्व ईवी दो बैटरी पैक विकल्प में पेश की गई है. एक 45 केडब्लूएच बैटरी पैक है. जिसकी कंपनी के दावे के मुताबिक 502 किलोमीटर की रेंज है. वहीं, दूसरा 55 केडब्लूएच बैटरी पैक, जो सिंगल चार्ज पर 585 किलोमीटर की रेंज देता है. माना जा रहा है कि रियल वर्ल्ड रेंज क्रमश 350 किमी और 425 किमी तक होगी. टाटा मोटर्स के अनुसार कर्व ईवी में 5 स्टार बीएनकैप-कैपेबल बॉडी स्ट्रक्चर दिया है, जो शीर्ष के सुरक्षा मानकों के अनुसार है.

क्या है डिजाइन

इसमें पतले एलईडी हेडलैम्प और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. 18 इंच अलॉय व्हील खास आकर्षक बनाए गए हैं. डुअल टोन डैशबोर्ड, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, टच और टॉगल क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है. इसमें हरमन द्वारा 12.3 इंच फ्लोटिंग सिनेमैटिक टचस्क्रीन और 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट भी है. अपने सेगमेंट में इसमें कुछ एकदम पहली बार दिए जा रहे फीचर्स हैं. आर्केड.ईवी ऐप सूट, वी2वी चार्जिंग और वी2एल टेक्नोलॉजी, मल्टी-डायल फुल व्यू नेविगेशन और एडवांस्ड व्हीकल अलर्ट सिस्टम (एवीएएस) शामिल हैं.

कैसा होगा आईसीई वेरिएंट

माना जा रहा है कि आईसीई वेरिएंट में मल्टी इंजन विकल्प मिलते हैं. आईसीई मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (हाइपरियन इंजन) के अलावा, कर्व 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल रेवोट्रॉन यूनिट और अपडेटेड 1.5-लीटर क्रायोटेक डीजल यूनिट है. कंपनी इसकी कीमतों से 2 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी.

किससे है मुकाबला

कर्व ईवी का मुकाबला आने वाली हुंडई क्रेटा ईवी, किआ कैरेंस ईवी, होंडा एलिवेट ईवी, एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी 400 से होगा.

ट्रिम

ईवी को 5 ट्रिम लेवल स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड और एम्पावर्ड में लॉन्च किया है.

कीमत

इसकी शुरुआती कीमत 17.49 लाख है. इसकी बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी.

बूट स्पेस

500 लीटर बूट स्पेस है, जिसे 973 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. फ्रंट ट्रंक में 35 लीटर स्पेस मिलता है.

ड्राइविंग मोड

ईको, सिटी और स्पोर्ट

ग्राउंड क्लियरेंस

190 मिमी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button