भाजपा की तिरंगा यात्रा के जवाब में कांग्रेस निकालेगी संविधान यात्रा
रायपुर: प्रदेश में भाजपा की तिरंगा यात्रा को लेकर सियासत गरमा गई है. देश के बंटवारे को लेकर भाजपा स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने जा रही है. इससे पहले भाजपा हर घर तिरंगा अभियान चला रही है.
वहीं भाजपा के इन कार्यक्रमों के जवाब में कांग्रेस 14 अगस्त को संविधान यात्रा निकालने जा रही है. इसका आयोजन प्रदेश से लेकर वार्डो तक में होगा. इसमें संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई जाएगी. इन सब के पक्ष और विपक्ष के नेता इन यात्राओं को लेकर वार-पलटवार कर रहे हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव ने तिरंगा यात्रा के दिन ही कांग्रेस के संविधान यात्रा निकालने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी प्रासंगिकता खो चुकी है.
भाजपा अलग-अलग योजनाओं से सम्मान और गौरव बढ़ाने का काम कर रही है. कांग्रेस नकल कर सकती है, लेकिन उनका देश प्रेम एक दिखावा है. कांग्रेस ने भारत को नुकसान पहुंचाया है. इसे लेकर पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा, हमारी पार्टी हमेशा से ही संविधान का सम्मान करती है.
कांग्रेस के शासनकाल में चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो कभी भी संविधान के विरुद्ध जाकर कोई काम नहीं हुआ, लेकिन आज भाजपा की सरकार में संविधान ही सुरक्षित नहीं है. जैसे निर्णय केंद्र और राज्य में लिए जा रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि संविधान के अनुरूप देश का काम नहीं चल रहा है. बीजेपी की सरकार हमेशा से संविधान के विरुद्ध काम नहीं करती रहती है.