राखी बांधने का सबसे उत्तम मुहूर्त, जानें रक्षाबंधन का शुभ-अशुभ मुहूर्त
सनातन धर्म में हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का उत्सव मनाया जाता है. इस दिन को श्रावण पूर्णिमा भी कहा जाता है. यह भाई-बहन के लिए विशेष पर्व होता है. इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं भाई अपने बहनों को गिफ्ट्स देते हैं. आशीर्वाद लेते हैं और जीवनभर रक्षा करने का वचन देते हैं. दृक पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन पर भद्राकाल और पंचक दोनों लग रहा है. ज्योतिष में इस दौरान भाई को राखी बांधना अशुभ माना गया है. आइए जानते हैं रक्षाबंधन 2024 की सही तिथि और राखी बांधने का शुभ-अशुभ मुहूर्त…
रक्षाबंधन 2024 की सही तिथि : दृक पंचांग के अनुसार, 19 अगस्त 2024 को सुबह 03 बजकर 04 मिनट पर पूर्णिमा तिथि का आरंभ होगा और रात 11 बजकर 55 मिनट पर इसका समापन होगा. इसलिए उदयातिथि के अनुसार, 19 अगस्त को ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन का अशुभ मुहूर्त :
रक्षाबंधन पर भद्राकाल
रक्षा बन्धन भद्रा का समय -05:53 ए एम से 01:32 पी एम
रक्षा बन्धन भद्रा पूँछ – 09:51 ए एम से 10:53 ए एम
रक्षा बन्धन भद्रा मुख – 10:53 ए एम से 12:37 पी एम
रक्षाबंधन पर पंचक का समय : रक्षाबंधन के दिन शाम को 07:00 पी एम से अगले दिन 20 अगस्त 2024 को सुबह 05:53 ए एम तक पंचक लगेगा.
राखी बांधने का सबसे उत्तम मुहूर्त : रक्षाबंधन के दिन बहनें भद्राकाल समाप्त होने के बाद दोपहर 1:35 पीएम से लेकर शाम 6:30 पीएम तक भाई को राखी बांध सकती है. इसके बाद पंचक लगने के कारण राखी बांधना शुभ नहीं रहेगा.