पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- सभी पत्नियां सीता बनकर रहें , दुनिया के लिए….
नवा रायपुर में शिवकथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश की पत्नियों को सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने पति के लिए सभी पत्नियां सीता बनकर रहें
नवा रायपुर में शिवकथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश की पत्नियों को सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने पति के लिए सभी पत्नियां सीता बनकर रहें, बाकी दुनिया वालों के लिए दुर्गा, चंडी और काली बन जाएं. मां सीता भारत का गौरव हैं और पत्नियों को अपने पति राम के लिए सीता बनाना चाहिए.
कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा ने जातियों में बंटे हुए समाज को भी जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र अलग-अलग जातियों में बंटे हुए हैं. भगवान ने ऐसा नहीं किया. यह दुनिया वालों का फैलाया हुआ जाल है. शास्त्र कहते हैं कि हम सभी सनातनी हिंदू हैं.
गनौदवासियों के पुण्य का पलड़ा भारी रहा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में बताया कि पुण्य कितना प्रबल होता है आप इसका अंदाज लगा लो कि कथा कहीं और होने वाली थी और हो गनौद में रही है. शिव कृपा से गनौदवासियों के पुण्य का पलड़ा भारी रहा होगा.
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आज की कथा एकांतेश्वर महादेव की कथा है. यहां कोई बिल्डिंग नहीं, कोई बड़ी गाड़ियां नहीं, कोई शोर नहीं है. इसलिए यहां एकांतेश्वर महादेव की कथा चल रही है. इस जगह पर एक ही नारा गूंज रहा बोल-बम का नारा है, बाबा तेरा सहारा है . उन्होंने बताया कि जितना आप मौन रहेंगे प्रभु के करीब होंगे, लेकिन जहां धर्म का अपमान हो रहा हो, वहां चुप नहीं रहना चाहिए. कोई अच्छे मन से कथा सुनने आया तो उसके अंदर कथा भर जाती है. शिवकथा से कोई खाली हाथ नहीं जाता.
पंडित मिश्रा ने कहा कि कथा सुनने वाला का मुख देख लेने से ही उसका पुण्य मिल जाता है. विधवेश्वर संहिता के अनुसार शिवलिंग पर चढ़ा हुये जल का आचमन कर लेने से पी लेने से इंसान तीन पापों से मुक्त हो जाता है .
विधायक खुशवंत साहेब ने कराया कथा
नवा रायपुर स्थित गनौद-खरखराडीह में 11 अगस्त से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन 16 अगस्त तक किया गया. आयोजन भाजपा विधायक खुशवंत साहेब ने करवाया था. भाजपा के नेता भी शिव कथा सुनने पंडाल में पहुंचे थे. तेज बारिश और खराब मौसम के बीच भी लोग इस कथा को सुनने के लिए भारी संख्या में पहुंचे हुए थे.