ट्रेंडिंगतकनीकीराष्ट्रीय

छोटी सी गलती से  WhatsApp ग्रुप के चलते गंवाने पड़े 90 लाख रुपये..

WhatsApp पर होने वाले स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन वॉट्सऐर के जरिए यूजर्स के साथ होने वाली जालसाजी की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला मुंबई का है. यहां साइबर क्रिमिनल्स ने एक फेक इन्वेस्टमेंट ऐप के जाल में फंसा कर एक यूजर को 90 लाख रुपये का चूना लगा दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस स्कैम का शिकार हुए यूजर ने फर्जी विदेशी एक्सपर्ट्स के एक वॉट्सऐप ग्रुप को जॉइन किया था. ये फेक एक्पर्ट ग्रुप मेंबर्स को कम समय में ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट टिप्स देते थे.

ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए उकसाया

पीड़ित यूजर इस फेक ग्रुप के नाम और उसमें दी जाने वाले जानकारी से काफी इंप्रेस हुए और इसे एक सही मौका समझने की भूल करते हुए ग्रुप में ऐड हो गए. ग्रुप जॉइन करने के कुछ समय बाद ही जालसाजों ने यूजर को ‘Institutional Trading Account’ ओपन करने के लिए उकसाना शुरू कर दिया और यूजर को प्ले स्टोर से एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए भी कहा गया. ऐप डाउनलोड होने के बाद साइबर क्रिमिनल्स ने यूजर को कंपनी के बैंक अकाउंट में 90 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा.

जालसाजों ने मांगे 1.45 करोड़ रुपये

यूजर्स का भरोसा जीतने के लिए जालसाजों ने यूजर को शुरुआत में 15.69 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दिखाया. यूजर को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब उन्होंने अपने फंड्स को निकालने की कोशिश की. जालसाजों ने यूजर को ब्लॉक किया और प्रॉफिट में 10 पर्सेंट शेयर यानी करीब 1.45 करोड़ रुपये की मांग करने लगे. अब तक यूजर को यह अंदाजा हो चुका था कि उनके साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है, जिनमें उन्हें 90 लाख रुपये गंवाने पड़े हैं.

वॉट्सऐप इन्वेस्टमेंट स्कैम से खुद को ऐसे रखें सेफ

1- अनजान नंबर से रिसीव हुए इन्वेस्टमेंट स्कीम और ऑफर वाले मेसेज पर आंख बंद करके भरोसा न करें. इन्वेस्टमेंट का काम करने वाली सही कंपनियां ऐसे फर्जी मेसेज भेज कर यूजर्स को स्कीम के बारे में नहीं बताती हैं.

2- इन्वेस्टमेंट से जुड़ी किसी भी बातचीत को शुरू करने से पहले मेसेज भेजने वाले की पहचान को वेरिफाइ कर लें. इसके लिए आप अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क भी देख सकते हैं.

3- अगर आपको मेसेज भेज कर या कॉल पर जल्द से जल्द इन्वेस्टमेंट करने के लिए उकसाया जा रहा है, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. साथ ही अगर आपको कोई अच्छे रिटर्न की गारंटी दे, तो भी आपको उसकी बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

4- कभी भी किसी अनजान नंबर या फर्म को अपना पर्सनल इन्फर्मेशन न दें और इस तरह के किसी भी मेसेज या स्कैम को तुरंत रिपोर्ट करें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button