नई दिल्ली . वाहन कंपनियां त्योहारों से पहले पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदलने के बदले नए वाहन खरीदने पर 1.5 से तीन प्रतिशत तक छूट देंगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मंगलवार को हुई बैठक में वाहन निर्माताओं ने इस पर अपनी सहमति जताई.
गडकरी की अध्यक्षता में भारत मंडपम में वाहन कंपनियों के शीर्ष निकाय सियाम के प्रतिनिधिमंडल ने स्क्रैपेज सर्टिफिकेट के बदले सीमित अवधि के लिए छूट देने पर सहमति जताई . वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता दो वर्ष और यात्री वाहन विनिर्माता एक साल के लिए छूट देने को तैयार हैं. पिछले छह महीनों में कार मालिक द्वारा स्क्रैप किए गए यात्री वाहन के बदले नई कार लेने पर शोरूम कीमत का 1.5 प्रतिशत या 20,000 रुपये (जो भी कम हो) की छूट दी जाएगी.