एक सितंबर कई चीजें बदलने जा रही हैं. इनमें सबसे प्रमुख है फर्जी कॉल पर लगाम. ट्राई ने पहली तारीख से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है.
ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली व्यावसायिक कॉल और संदेश को ब्लॉकचेन आधारित नए प्लेटफॉर्म पर स्थानांतिरत करने का निर्देश दिया था. उम्मीद जताई जा रही है कि ट्राई के सख्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन बढ़ने से फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लग जाएगी. जानकारों का कहना है कि इससे लोगों को काफी राहत मिलने की संभावना है.
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी ट्रांजेक्शन करने पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा तय करेगा. अब ग्राहक हर महीने यूटिलिटी ट्रांजेक्शन में सिर्फ 2000 पॉइंट्स तक ही कमा पाएंगे. एचडीएफसी बैंक अब थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से एजुकेशन पेमेंट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नहीं देगा. वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा है कि वह क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली देय न्यूनतम राशि को और कम कर देगा. इससे ग्राहक को भुगतान करने में और आसानी होगी. साथ ही बैंक ने भुगतान की देय तारीख 18 से घटाकर 15 दिन कर दी है.
दो बैंकों के क्रेडिट कार्ड के नियम बदलेंगे
एक सितंबर से कुछ नियमों में परिवर्तन होने जा रहा है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं, सबसे बड़ा बदलाव फर्जी कॉल को रोकना है
गूगल सख्ती करेगा
पहली तारीख से गूगल प्ले स्टोर पर भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अब प्ले स्टोर किसी भी ऐप के एपीके को किसी थर्ड पार्टी के ऐप स्टोर पर अपलोड करने की अनुमति नहीं देगा. यह कदम क्रिप्टो ऐप के जुड़े एक फ्रॉड मामले के वजह से उठाया है.