राष्ट्रीयट्रेंडिंग

PM मोदी को मिले इन खास गिफ्ट्स की नीलामी शुरू ; ऐसे ले सकते हैं भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले गिफ्ट्स की नीलामी शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी ने भी लोगों से ई-ऑक्शन में भाग लेने की अपील की है. इन गिफ्ट्स में पैरालिंपिक पदक विजेताओं की वस्तुएं और अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति या रेप्लिका समेत करीब 600 चीजें शामिल हैं. 17 सितंबर से शुरू हुई नीलामी 2 अक्टूबर, बुधवार तक जारी रहेगी.

पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘हर साल मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान मिलने वाले विभिन्न स्मृति चिह्नों की नीलामी करता हूं. नीलामी की आय नमामि गंगे पहल में जाती है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल की नीलामी शुरू हो गई है. उन स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाएं जो आपको दिलचस्प लगते हैं.’

कितनी हो सकती है कीमत

संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को यहां नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में, प्रधानमंत्री को मिले स्मृति चिह्न का प्रदर्शन करने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन किया. बाद में उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन उपहारों की नीलामी के लिए आधार मूल्य एक सरकारी समिति तय करती है और कीमतें न्यूनतम 600 रुपये से लेकर अधिकतम 8.26 लाख रुपये तक होती हैं.

अहम गिफ्ट्स और उनकी कीमत

जिन वस्तुओं का आधार मूल्य सबसे ज्यादा रखा गया है, उनमें पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता नित्या श्री सिवन और सुकांत कदम के बैडमिंटन रैकेट के अलावा रजत पदक विजेता योगेश खातुनिया का ‘डिस्कस’ शामिल है. इनका आधार मूल्य 5.50 लाख रुपये के आसपास तय किया गया है.

पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह और सिमरन शर्मा तथा रजत पदक विजेता निशाद कुमार द्वारा भेंट किए गए जूतों के अलावा रजत पदक विजेता शरद कुमार की हस्ताक्षरित टोपी का आधार मूल्य 2.86 लाख रुपये के आसपास रखा गया है.

राम मंदिर की एक प्रतिकृति जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये है, मोर की एक मूर्ति जिसकी कीमत 3.30 लाख रुपये है, राम दरबार की एक मूर्ति जिसकी कीमत 2.76 लाख रुपये है और चांदी की वीणा जिसकी कीमत 1.65 लाख रुपये है, उच्च आधार मूल्य वाली अन्य वस्तुओं में शामिल हैं.

सबसे कम आधार मूल्य वाले उपहार में सूती अंगवस्त्रम, टोपी और शॉल शामिल हैं, जिनकी कीमत 600 रुपये रखी गई है.

ऐसे ले सकते हैं नीलामी में भाग

https://pmmementos.gov.in/ वेबसाट पर रजिस्टर कर नीलामी में भाग ले सकते हैं. अगर आपके पास पहले ही लॉगिन डिटेल्स मौजूद हैं, तो इनकी मदद से आप पसंदीदा चीजों को कार्ट में जोड़ सकते हैं. वहीं, नए यूजर मोबाइल नंबर, ई-मेल जैसी जानकारी की मदद से साइन अप कर सकते हैं. साथ ही अगर ममेंटोज को राजधानी दिल्ली स्थित जयपुर हाउस में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में देख सकते हैं. इन्हें सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक देखा जा सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button