नई दिल्ली. अब रेलवे में रिजर्वेशन 60 दिन पहले होगा. रेलवे बोर्ड ने सीटों की अग्रिम आरक्षण अवधि को मौजूदा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है. नयी व्यवस्था एक नवंबर से प्रभावी होगी.
रेलवे बोर्ड के 16 अक्तूबर, 2024 की सूचना में कहा गया है कि 120 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) के तहत 31 अक्तूबर तक की गई सभी बुकिंग यथावत रहेंगी. रेलवे ने रिजर्वेशन की समयसीमा में कटौती का कोई कारण नहीं बताया है.
ताज और गोमती में बदलाव नहीं
बोर्ड के अनुसार, ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि जैसी कुछ दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा वर्तमान में लागू है. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा. रेलवे ने 25 मार्च 2015 को एआरपी को 60 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन किया था.