प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में जारी उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की किरण बना हुआ है. उन्होंने कहा, भारत रिश्तों को निभाना जानता है. हमारे रिश्ते विश्वास और सच्चाई की बुनियाद पर टिके हैं. भारत की प्रगति से पूरी दुनिया को फायदा है.
एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब पूरी दुनिया चिंता में डूबी हुई है, तब भारत आशा का संचार कर रहा है. हालांकि, भारत की अपनी चिंताएं भी हैं, लेकिन इसमें सकारात्मकता की भावना है जो सभी भारत के लिए महसूस भी करते हैं.
उन्होंने कहा, भारत में चर्चा का विषय है ‘भारत की शताब्दी’. उन्होंने कहा, भारत आज एक विकासशील देश है और उभरती हुई शक्ति भी. हम गरीबी की चुनौतियां भी समझते हैं और प्रगति का रास्ता बनाना भी जानते हैं.
भारत के पास ‘डबल एआई’: मोदी ने कहा, भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और इसकी क्षमताएं हमें नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती हैं. उन्होंने कहा, भारत के पास डबल एआई पावर है. पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरी एस्पिरेशनल इंडिया. उन्होंने कहा कि एआई सिर्फ एक तकनीक नहीं है बल्कि ये भारत के युवाओं के लिए अवसरों का नया द्वार है. देश उद्योग 4.0 के लिए आवश्यक कौशल विकास कर रहा है और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर काम कर रहा है.