झारखंड चुनाव में डुमेरी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी और मंत्री बेबी देवी के नामांकन सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में उनकी सरकार बनती है तो प्रत्येक महिला को हर साल एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके तहत दिसंबर माह से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला के खाते ढाई-ढाई हजार में रुपये भेजे जाएंगे. सभा में मुख्यमंत्री सोरेन ने झामुमो की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, झामुमो आज तक किसी के सामने नहीं झुकी है और आगे भी नहीं झुकेगी. भाजपा जैसी पार्टियों के सामने हम कभी नहीं झुके, तो अब किसी अन्य दल के सामने क्यों झुकेंगे.” उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि पांच वर्षों में कोरोना जैसी महामारी से जनता को बाहर निकालना एक कठिन कार्य था. इस दौरान दो मंत्रियों, जगरनाथ महतो और हाजी हुसैन अंसारी, का भी दुखद निधन हुआ.
JMM का चुनाव आयोग को अल्टीमेटम
झामुमो ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर गढ़वा से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी का नामांकन रद्द करने की मांग की है. पत्र में कहा गया M है कि सत्येंद्र तिवारी ने नामांकन पर्चे में आधी-अधूरी, जानकारी दी है, साथ ही झामुमो ने निर्वाचन आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाये और 24 घंटे में कार्रवाई रद्द करने की मांग की है. पत्रकारों से बातचीत में सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि निर्वाचन आयोग का कहना है कि भाजपा का पर्चा रिजेक्ट नहीं करना है. पहले इस तरह का मामला रांची तक सीमित था, लेकिन अब झारखंड की कई सीट पर ऐसा हाल दिखने लगा है. भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो को कानून पर पूरा भरोसा है, इस भरोसे के साथ वे मांग करते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से सत्येंद्र नाथ तिवारी के नामांकन पत्र की जांच करे और निर्णय दे.