Big News: छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड
रायपुर. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सेक्स सीडी कांड की दीगर राज्य में सुनवाई करने का अपना आवेदन वापस ले लिया है. सीबीआई ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में आवेदन देकर अपना पुराना आवेदन वापस ले लिया है. सीडी कांड 27 अक्टूबर 2017 को उजागर हुआ था. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनके सलाहकार रहे विनोद वर्मा आरोपी हैं और वे जमानत पर हैं. उन पर अश्लील सीडी वायरल करने का आरोप है. सीबीआई के फैसले के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन जानकारी इसके पीछे राज्य में भाजपा सरकार की वापसी भी एक कारण मान रहे हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस ने तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत की फर्जी सेक्स सीडी बनाकर बदनाम करने के मामले का खुलासा किया था.
तत्कालीन डॉ. रमन सिंह सरकार ने मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया था. इस मामले में चालान पेश हो चुका है. आगे की सुनवाई कानूनी अड़चनों के कारण नहीं हो पा रही है. इस पूरे मामले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल व विनोद वर्मा को गिरफ्तार भी किया गया था. विनोद वर्मा के नोएडा स्थित निवास पर छापेमारी की गई थी. वे करीब तीन महीने जेल में भी रहे. बाद में वे जमानत पर छूट गए. इस पूरे मामले में सीबीआई ने करीब दो सौ लोगों को गवाह बनाया है.