राष्ट्रीयट्रेंडिंग

2 रेल कंपनियों को नवरत्न का दर्जा मिला

सरकार ने सोमवार को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) और भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) को नवरत्न का दर्जा देने को मंजूरी दी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवरत्न का दर्जा मिलने पर दोनों कंपनियों को बधाई दी है.

आईआरसीटीसी रेल मंत्रालय का एक उपक्रम है, जो ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग और खानपान सेवाएं उपलब्ध कराता है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दोनों उपक्रमों की टीम को बधाई दी है. वर्ष 2014 के बाद रेलवे के सभी सात सूचीबद्ध उपक्रमों को नवरत्न का दर्जा प्राप्त हुआ है. रेल मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रेलवे क्षेत्र में परिवर्तन के प्रति केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाता है. उन्होंने इस अवसर पर वित्त मंत्री का भी आभार व्यक्त किया.

इन्हें भी दर्जा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड), इरकॉन (इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड), राइट्स लिमिटेड, रेलटेल कॉरपोरेशन, आईआरसीटीसी और आईआरएफसी को नवरत्न का दर्जा दिया गया है. आरवीएनएल को मई, 2023 में नवरत्न का दर्जा मिला, वहीं इरकॉन और राइट्स ने अक्टूबर 2023 में यह दर्जा हासिल किया. दूरसंचार बुनियादी ढांचा कंपनी रेलटेल को अगस्त, 2024 में नवरत्न का दर्जा दिया गया.

दो कंपनियों को नवरत्न का दर्जा मिलना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह विगत कुछ वर्षों में आतिथ्य, यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में दोनों निगमों की परिचालन उत्कृष्टता का प्रमाण है.

नवरत्न दर्जा मिलने से उपक्रमों को कई लाभ मिलते हैं. वह संयुक्त उद्यम, सहायक कंपनियाँ बना सकते हैं और प्रत्यक्ष सरकारी हस्तक्षेप की आवश्यकता के बिना विलय या अधिग्रहण कर सकते हैं.ं

1. परिचालन स्वतंत्रता वे स्वतंत्र व्यवसाय और निवेश निर्णय ले सकते हैं, जिससे वे निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.

2. वैश्विक विस्तार वे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश कर सकते हैं, रणनीतिक गठबंधन बना सकते हैं और सख्त नौकरशाही बाधाओं के बिना वैश्विक स्तर पर विस्तार कर सकते हैं.

3. बेहतर बाजार स्थिति इन्हें वित्तीय रूप से स्थिर माना जाता है और वे निवेशकों का अधिक विश्वास आकर्षित करती हैं. मजबूत वित्तीय प्रदर्शन शेयरधारकों के लिए बेहतर रिटर्न प्राप्त करने में सक्षम बनाता है.

– अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button