
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय उद्योग जगत से आगे आकर अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि पहली बार उद्यमी बनने वाले पांच लाख लोगों को दो करोड़ का ऋण मिलेगा .
विनिर्माण और निर्यात जैसे विषय पर बजट बाद वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया राजनीतिक अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है पर, आज भारत को विकास केंद्र (ग्रोथ सेंटर) के तौर पर देखा जा रहा है. आज दुनिया को ऐसे भरोसेमंद सहयोगी की जरूरत है, जहां से उच्च गुणवत्ता के उत्पाद तैयार होते हों और आपूर्ति शृंखला भरोसेमंद हो. हमारा देश यह सब करने में सक्षम है.
मोदी ने उद्योग जगत से कहा कि यह हमारे लिए बड़ा अवसर है. हमारा उद्योग जगत इन अपेक्षाओं को दर्शक बनकर न देखे. आपको अपनी भूमिका तलाशनी होगी. बेहतर प्रौद्योगिकी व गुणवत्तापूर्ण उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करना होगा. कोविड के दौरान हमने देखा कि कैसे वैश्विक अर्थव्यवस्था सुस्त हो गई, उस समय भारत ने वैश्विक वृद्धि को गति दी. आज भी भारत में तमाम क्षमता मौजूद हैं.
कारोबार सुगमता पर काम कर रही सरकार सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार कारोबार सुगमता में सुधार के लिए नियामकीय बोझ को कम करने और भरोसा बढ़ाने पर काम कर रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कारोबार सुगमता में सुधार करने को लेकर प्रतिबद्ध है.