
विधानसभा में चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों की टिप्पणियों से हास परिहास का माहौल बना. नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने महिला एवं बाल विकास मंत्री से सवाल करते हुए कह दिया कि मैं इन्हें ज्यादा परेशान नहीं करूंगा. उमेश पटेल वैसे ही ज्यादा सवाल पूछकर इन्हें परेशान कर चुके हैं. इसी बीच भाजपा सदस्य राजेश मूणत ने महंत की ओर मुखातिब होकर टिप्पणी की. तब कांग्रेस सदस्य विक्रम मंडावी ने उनसे पूछा लिया कि मूणत जी आप मंत्री कब बन रहे हो. हाजिर
जवाब मूणत ने भी बिना देरी किए जवाब दिया… 2047 तक. इस पर सदन में जमकर ठहाके लगे.
दरअसल, महिला एवं बाल विकास मंत्री से सवाल करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने ज्यादा सवाल नहीं पूछने की बात कही. इस पर मूणत ने नेता प्रतिपक्ष से पटेल की तरफ संकेत देकर कहा कि आप भी यहां बैठते थे और वे मंत्री थे. उस समय सब कर दिए होते तो वहां बैठने की नौबत तो नहीं बनती. इस पर महंत ने ट्रेजरी बेंच की तरफ इशारा कर मूणत से पूछा लिया कि आप इधर से उधर कैसे पहुंच गए. इसी बीच विक्रम मंडावी ने पूछा कि भैया, आप कब मंत्री बन रहे हो. तब मूणत ने तपाक से जवाब दिया-2047 तक. इधर सदन में ही खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अलग-अलग सवालों में उलझने के बाद सदस्यों से लिखकर देने और जांच कराने की बात कही. भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस विभाग में सिस्टम अच्छा है, जो प्रश्न आए लिखकर दीजिए, जांच करवाइए. आगे पीछे की जरूरत ही नहीं है. इस पर सदन में हंसी फूटी. आसंदी ने भी कह दिया कि इससे ज्यादा पारदर्शिता और क्या होगी.