छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

रामगोपाल अग्रवाल समेत 5 बड़े बकायादारों की प्रॉपर्टी सील

मार्च महीने में प्रॉपर्टी टैक्स के बड़े बकायादारों पर सख्ती के तहत नगर निगम के जोन-1 और जोन-3 कमिश्नरी ने कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल समेत पांच बड़े बकायादारों से लगभग 29 लाख रुपए का टैक्स वसूलने के लिए सीलबंद अभियान शुरू किया. इस अभियान के दौरान मौके पर तालाबंदी के दौरान दो बड़े बकायादारों ने 3 लाख 60 हजार का भुगतान कर दिया. शेष तीन बकायादारों की प्रॉपर्टी को निगम ने सील कर दिया है.

निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बताया कि मार्च अंत तक 400 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स वसूली का लक्ष्य निगम ने रखा है, अभी हम 200 करोड़ रुपए के करीब पहुंचे हैं. अब अगले 25 दिनों में 200 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली नहीं हुई तो इस साल राजस्व वसूली में

निगम पीछे हो जाएगा. इसी के चलते राजस्व के साथ ही नगर निवेश के अमले को भी सक्रिय कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी सील करने और टैक्स वसूलने के लिए कुर्की आदि के लिए जिला प्रशासन से निगम में आये अपरआयुक्त यूएस अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता एवं उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा को विशेष जिम्मेदारी दी गई है ये राजस्व एवं निगम एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं. यहां राजस्व उपायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि बड़े बकायादारों को नियमानुसार तीन नोटिस जारी करने के बाद सीलबंद कार्रवाई की गई. इनमें जोन-1 कमिश्नरी के यतियतन लाल वार्ड के बड़े बकायादार नवीन चौधरी की वर्ष 2016-17 से बकाया राशि 5 लाख 10 हजार 401 रुपये और कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल की बकाया राशि वर्ष 2016-17 से राशि रुपए 1 लाख 5 हजार 408 रुपये का बकाया वसूलने कार्रवाई की गई. इन्हें जोन-1 की ओर से संपत्तिकर का डिमांड बिल, नोटिस और अंतिम सूचना देने के बाद भी नहीं करने पर तालाबंदी कर दी गई. इस कार्रवाई में जोन कमिश्नर के अलावा राजस्व अमला उपस्थित था. इसी प्रकार जोन-3 कमिश्नरी के गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 में बड़े बकायादार सुनील चावला का वर्ष 2018-19 से लगभग 20 लाख 64 हजार 95 रुपए का बकाया. नवीन जोशी का वर्ष 2021-22 से 1 लाख 49 हजार 620 रुपए का बकाया था. इसी प्रकार शंकर नगर वार्ड में किशोर शापिंग माल का वर्ष 2023-24 से विनोद कुमार आहुजा का वर्ष 2016-17 से 2 लाख 2 हजार 147 रुपए बकाया होने और सम्बंधित फर्म द्वारा बकाया अदा नहीं किये जाने पर स्थल पर तालाबन्दी कर दी गई. इस दौरान स्थल पर नवीन जोशी और विनोद कुमार आहूजा द्वारा क्रमशः 1 लाख 30 हजार 620 और 2 लाख 3 हजार 147 रुपए के बकाये का चेक से भुगतान कर दिया गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button