
रायपुर. छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए थोक में शराब खरीदी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए गत 4 मार्च को रेट ऑफर जारी किया गया, जिसके तहत 19 मार्च को शाम 5.30 बजे तक रेट ऑफर लिए जाएंगे और 20 मार्च को सुबह 11 बजे रेट ऑफर खोला जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ के विनिर्माता व अन्य राज्यों के प्रदायकर्ता शामिल होंगे.
आबकारी सूत्रों के मुताबिक विभिन्न शराब कंपनियों से छत्तीसगढ़ में शराब बेचने के लिए रेट ऑफर मंगवाया गया है. चूंकि विभाग एफएल-10 लाइसेंसकर्ताओं से यह खरीदी करती थी और लाइसेंसकर्ता सीधे कंपनियों के डीलर के रूप में मौजूद रहते थे, किंतु पिछले कुछ महीने से विभाग खुद ही सीधे कंपनियों से शराब की खरीदी कर रहा है. विभाग के अफसरों के मुताबिक इससे मार्केट में अच्छे ब्रांड की शराब सरकारी दुकानों में उपलब्ध है, जबकि मंदिराप्रेमियों का कहना है कि ब्रांड की शराब आज भी मार्केट में उपलब्ध नहीं है. इसे लेकर विभाग का तर्क है कि मनपसंद एप के जरिए ब्रांड की शराब ढूंढी जा सकती है.