धर्म एवं साहित्यज्योतिष

होली पर 100 साल के बाद चंद्र ग्रहण और सूर्य गोचर एक साथ, 3 राशियां 14 मार्च के बाद रहें सावधान

होली के दिन सूर्य गोचर के साथ ही चंद्र ग्रहण भी है. किन राशियों को इस ग्रह संयोग के कारण प्रतिकूल प्रभाव मिल सकते हैं, और किन उपायों को करने से इनको लाभ होगा, आइए जानते हैं.

होली का पावन पर्व साल 2025 में 14 मार्च को मनाया जाएगा. इसी दिन वर्षों के बाद एक दुर्लभ संयोग भी बनने जा रहा है. इस दिन सूर्य जहां मीन राशि में गोचर करेंगे वहीं चंद्र ग्रहण भी इसी दिन लगेगा. ऐसा संयोग आज से लगभग 100 साल पूर्व बना था. होली के दिन बनने वाले इस संयोग के कारण कुछ राशियों को फायदा होगा, वहीं कुछ राशियों को प्रतिकूल प्रभाव भी इसके कारण झेलने पड़ सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि किन राशियों के लिए होली के बाद का समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है, और क्या उपाय करने से ये बुरे प्रभाव को कम कर सकते हैं.

कर्क राशि

होली के बाद कर्क राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता होगी. आपको मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएं होंगी. पारिवारिक जीवन में छोटी-छोटी बातों लेकर भी बड़े मतभेद हो सकते हैं. धन से जुड़े मामलों को लेकर भी कर्क राशि वालों को किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, नहीं तो नुकसान हो सकता है. उपाय के तौर पर इस राशि वालों को शिवलिंग पर जल का अर्घ्य देना चाहिए.

मकर राशि

पारिवारिक जीवन में होली के बाद समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है. आपसी मतभेद कलह का कारण बनेंगे. इस दौरान आपको बोलने से ज्यादा दूसरों की बातें सुननी चाहिए. तुरंत प्रतिक्रिया देने से मकर राशि के लोगों को बचना चाहिए. अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल इस राशि वालों को रखना होगा. कोई पुरानी बीमारी फिर से परेशान कर सकती है. रोजगार की तलाश में हैं तो मेहनत बढ़ानी होगी. उन लोगों से बचें जो मुंह के सामने आपके हितैषी बनते हैं और पीठ पीछे आपकी बुराइयां करते हैं. उपाय के तौर पर महामृत्युंजय मंत्र का जप आपको करना चाहिए. 

मीन राशि

मीन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में होने वाली राजनीति से इस दौरान दूर रहना होगा, नहीं तो मान हानि हो सकती है. इस राशि के कुछ जातक मानसिक समस्याओं का सामना कर सकते हैं. पैसों का लेन-देन करते समय भी आपको सावधान रहना होगा, किसी विश्वासपात्र की निगरानी में ही बड़ी रकम का लेन-देन करें. गलत संगति से आपको दूर रहना होगा, नहीं तो कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. क्रोध और आवेश के कारण आपके कुछ रिश्ते खराब हो सकते हैं. इस राशि के जातकों को उपाय के तौर पर यथासंभव दान करना चाहिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button