
PM Modi Visit CG: 24 मार्च को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ आएंगी. इसके ठीक 6 दिन बाद, 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है. इन दोनों ही महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर छत्तीसगढ़ (PM Modi Visit CG) सरकार के मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी साझा की है.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ (PM Modi Visit CG) विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगी. यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है. इस दौरान राष्ट्रपति विधायकों से संसदीय कामकाज को लेकर चर्चा करेंगी.
प्रधानमंत्री की बिलासपुर में विशाल जनसभा
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को छत्तीसगढ़ (PM Modi Visit CG) दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान वे बिलासपुर के मोहभट्टा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही, वे छत्तीसगढ़ के लोगों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
प्रशासन ने तैयारियां की शुरू
दोनों ही कार्यक्रमों को लेकर छत्तीसगढ़ (PM Modi Visit CG) सरकार के मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है.