ट्रेंडिंगव्यापार

सैमसंग के 5G फोन पर जबर्दस्त डील, 13500 रुपये से कम हुई कीमत, मिलेगी 6000mAh बैटरी

किफायती दाम में सैमसंग का 5G फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. अमेजन की धांसू डील में Samsung Galaxy M35 5G बेस्ट डील में मिल रहा है, जिसे आप मिस नहीं कर सकते. फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. अमेजन की डील में यह फोन 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 13499 रुपये में आपका हो जाएगा. यह ऑफर 31 मई तक वैलिड है.

सैमसंग के 5G फोन पर गजब ऑफर, 13500 रुपये से कम हुई कीमत, मिलेगी 6000mAh बैटरी

फोन पर 419 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं. ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा. आप इस फोन को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी M35 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दे रही है. यह डिस्प्ले 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है. यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ भी दिया गया है. फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है. प्रोसेसर के तौर पर फोन में Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है. इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है. फोन की बैटरी 6000mAh की है. यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करता है. दमदार साउंड के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऐटमॉस दिया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button