बिलासपुर हाईकोर्ट में नौकरी का झांसा आरक्षक ने 16 लाख वसूले

बिलासपुर. सकरी बटालियन पदस्थ एक आरक्षक ने तीन युवकों को हाईकोर्ट में नौकरी लगाने का झांसा देकर 16 लाख रुपए वसूल लिए. डेढ़ साल बाद भी नौकरी नहीं लग पाई तो पीड़ित युवकों ने आरक्षक से संपर्क किया. लेकिन आरक्षक ने पैसे को लेकर फरार हो गया है. इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. सकरी पुलिस ने बताया कि डोमन पाटिल सकरी बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पदस्थ है. इस दौरान उनकी पहचान ग्राम घुरू निवासी मोहम्मद शहबाज खान, मनीष कौशिक और विकास कौशिक से हुई. डोमन ने अपने रिश्तेदार की पहुंच हाईकोर्ट में होने की बात कही. साथ ही उनकी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके एवज में उन्हें पैसे खर्च करने की भी बात कही. तीनों बेरोजगार युवक उसके झांसे में आ गए. उन्होंने साल 2023-24 में अलग-अलग किस्तों में आरक्षक डोमन पाटिल को 16 लाख रुपए दे दिए. डोमन के कहने पर उन्होंने अपने सभी दस्तावेज भी उसे सौंप दिए. लेकिन डेढ़ साल इंतजार करने के बाद भी न तो उन्हें नौकरी मिली, न ही आरक्षक की कोई खबर मिली. पीड़ित युवकों ने बताया कि पैसे लेने के बाद आरक्षक डोमन पाटिल गायब हो गया. पिछले 18 महीने से वो उनकी तलाश कर रहे हैं. कई बार बटालियन भी गए. लेकिन, उसका पता नहीं चला. बताया गया कि वो नौकरी में भी नहीं आ रहा है.