
Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. हत्याकांड को लेकर हर दिन कोई ना कोई खुलासा हो रहा है. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें राजा की हत्या के तीन आरोपी ट्रैकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देव सिंह नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है.
‘राजा-सोनम आगे चलते नजर आ रहे हैं’
देव सिंह नाम के इंस्टाग्राम यूजर्स ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो राजा रघुवंशी के तीन हत्यारे नजर आ रहे हैं. सबसे आगे विशाल चल रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि राजा पर पहला हमला उसी ने किया था. विशाल के पीछे आनंद और सबसे आखिरी में आकाश राजपूत दिखाई दे रहा है.
‘मुझे लगातार मैसेज मिल रहे थे’
वीडियो अपलोड करने वाले यूट्यूबर देव सिंह ने कहा कि मुझे लगातार लोगों के मैसेज मिल रहे थे. मैं इनका वीडियो जारी कर रहा हूं. नोट देते हुए कहा कि ये कोई एआई जेनेरेटेड वीडियो नहीं है, ये मेरे द्वारा शूट किया गया रॉ कटेंट है.
सोनम और राजा का वीडियो आया था सामने
सोमवार यानी 16 जून को राजा और सोनम रघुवंशी का वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों ट्रैकिंग करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक देव सिंह नाम के यूजर्स ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें राजा और सोनम दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैं 23 मई 2025 को मेघालय के डबल डेकर रूट ब्रिज की यात्रा पर गया था और वीडियो रिकॉर्ड किया था. कल मैं वीडियो देख रहा था और मुझे इंदौर के उस कपल की रिकॉर्डिंग मिली, सुबह करीब 9.45 बजे का समय था. जब हम नीचे जा रहे थे और राजा-सोनम नोंग्रीट गांव में रात बिताने के बाद ऊपर जा रहे थे.’
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे लगता है कि यह इन दोनों की आखिरी रिकॉर्डिंग थी. सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी जो राजा के पास मिली थी. मुझे उम्मीद है कि इससे मेघालय पुलिस को भी मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी.
‘राजा का वीडियो देखकर दुख हो रहा है’
राजा रघुवंशी का वीडियो देखकर यूजर्स देवसिंह ने लिखा कि जब भी मैंने राजा का वीडियो देखा, मुझे उसके लिए दुख लगा. वह सामान्य दिख रहा था लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके लिए क्या इंतजार कर रहा होगा. मेरे पास एक और वीडियो है जिसमें इंदौर के 3 अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं जिन्होंने इन दोनों से 20 मिनट पहले यात्रा शुरू की थी और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था.
जानिए पूरी टाइमलाइन
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.
इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था. राजा का शव मिलने के बाद पुलिस लगातार सोनम की तलाश कर रही थी. लापता होने के 17 दिन बाद सोनम शिलांग से करीब 1200 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी.