
Sanjay Verma: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी और संजय वर्मा के बीच 234 बार बातचीत का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच में यह बात सामने आई है कि संजय वर्मा का फोन हत्या के बाद से स्विच ऑफ आ रहा है। यह जानकारी सामने आई है कि संजय वर्मा होटल नाम से मोबाइल में सेव नंबर पर सोनम ने एक मार्च से 8 अप्रैल के बीच लगातार बात की। तीन हफ्ते में ही सोनम की इस नंबर पर 234 बार बात हुई।
यह बात भी सामने आई है कि राजा हत्याकांड के बाद से ही संजय वर्मा का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। अभी तक पुलिस ने सभी इसको लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। अब इस नए नाम के सामने आने के बाद जांच एक नई दिशा में जा सकती है।
हो सकता है किसी और के नाम से नंबर लिया हो
सोनम और राज कुशवाह ने ही मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। ऐसा भी माना जा रहा है कि हो सकता है कि संजय वर्मा के नाम पर इन्होंने यह मोबाइल नंबर लिया हो। ताकि हत्या की साजिश रचने के लिए इसका उपयोग किया जा सके और कभी जांच हो तो नंबर किसी दूसरे नाम पर होने की वजह से ये लोग बच सकें।
हत्या के लिए भी खरीदी थी सिम
अभी तक हुई जांच में यह सामने आया है कि शिलांग में राजा की हत्या करने पहुंचे विशाल, आकाश और आनंद ने भी नई सिम ली थी। राजा को मारने के बाद इन्होंने नंबर बंद करके सिम फेंक दी।
एसआईटी अलग-अलग एंगल पर कर रहीं जांच
मेघालय पुलिस की एसआईटी सोनम और राज के अफेयर की वजह से राजा की हत्या किए जाने के एंगल के साथ अन्य मामले में भी जांच कर रही है। यह भी जांचा जा रहा है कि इनके बीच कोई रुपयों का लेन-देन हुआ था, जिससे हत्या की गई हो।