रेल यात्रियों की समस्या Whatsapp चैट के माध्यम से होगी दूर

रेलवे स्टेशन या रेलगाड़ी में सफर के दौरान होने वाली समस्याओं का समाधान अब यात्री Whatsapp चैट के माध्यम से पा सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों के लिए चैटबॉट सुविधा शुरू की है। देशभर में इसे लागू करने से पहले उत्तर रेलवे इसका ट्रायल कर रहा है।
रेल में सफर के दौरान यात्रियों को कई बार स्टेशन और ट्रेन में सफाई, शौचालय, बिजली, पानी, टिकट, कर्मचारी के व्यवहार, स्वास्थ्य खराब होने, ट्रेन परिचालन की देरी आदि से संबंधित शिकायतें होती हैं। इस तरह की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए अभी मुख्य रूप से दो तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इनमें पहली सुविधा 139 हेल्पलाइन नंबर की है। इस पर कॉल करके यात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सकतें हैं। दूसरी सेवा रेल मदद ऐप है, जिसमें यात्री शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, भारतीय रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर भी बड़ी संख्या में लोग शिकायत दर्ज कराते हैं। इन तीनों ही प्रक्रिया में अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पर, कई बार इसमें काफी समय लग जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से चैटबॉट तैयार किया गया है।
ऐसे और यहां करें शिकायत :मोबाइल संख्या 7982139139 पर रेल मदद के नाम से चैटबोट बना है। इस पर कोई भी यात्री नमस्ते, प्रणाम, हाय, हेलो आदि लिखकर अपनी बात शुरू कर सकता है। यह लिखते ही सबसे पहला सवाल आएगा कि शिकायतकर्ता स्टेशन पर मौजूद सेवा की शिकायत करना चाहता है या रेलगाड़ी की सेवा से परेशानी हुई है। रेलगाड़ी में सफर कर रहे यात्री को अपना पीएनआर नंबर डालना होगा जिसके बाद वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। वहीं, स्टेशन पर मौजूद शख्स वहां मौजूद कमियां जैसे एफओबी, पार्किंग, बेंच, शौचालय, स्टॉल आदि से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेगा। यह शिकायत दर्ज होते ही अधिकारियों के पास पहुंचेगी।