
सपना सच हो रहा हैनिर्देशक अश्विन कुमार ने कहा, ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली एनिमेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह हमारा सपना था कि भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को स्क्रीन के जरिए जिंंदा रखा जाए और वह सपना सच होता दिख रहा है।’
निर्माताओं ने हाल ही फिल्म महावतार नरसिम्हा का ट्रेलर रिलीज किया है। फिल्म की कहानी भक्त प्रह्लाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान विष्णु के परम भक्त हैं। ट्रेलर में आस्था की दहाड़ दिखाई देती है, जब भगवान विष्णु के उग्र अवतार, महावतार नरसिम्हा का जन्म होता है। प्रह्लाद की रक्षा के लिए उनका अवतरण इस कथा को एक दिव्य और भावनात्मक आयाम प्रदान करता है। प्रोड्यूसर शिल्पा धवन ने कहा,‘अब दहाड़ने का समय आ गया है। पांच साल की कड़ी मेहनत के बाद हम श्री नरसिम्हा और श्री वराह की इस महागाथा को दुनिया के सामने लाने के लिए तैयार हैं। तैयार हो जाइए एक ऐसे विजुअल मास्टरपीस के लिए जो आपको निशब्द कर देगा! नरसिम्हा की दहाड़ आ रही है… और ये सब कुछ बदलने वाली है।’