
रायपुर. अयोध्या स्थित प्रभु श्रीरामलला के दर्शन के लिए 15 जुलाई मंगलवार को एक विशेष ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे रायपुर संभाग के दर्शनार्थियों को लेकर रवाना होगी. इस ट्रेन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान राज्य शासन के कैबिनेट मंत्री विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष 2025-26 की यह पहली ट्रेन है. इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के बीच एक एमओयू हुआ है. पिछले साल गत 5 मार्च 2024 को एक स्पेशल ट्रेन दर्शन के लिए रवाना हुई थी. इसके बाद 11 मार्च 2024 को बिलासपुर संभाग और 19 जून को सरगुजा संभाग के अलावा 26 जून को दुर्ग व बस्तर संभाग के दर्शनार्थियों को लेकर ट्रेन रवाना की गई थी. पिछले साल श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ से 22 हजार 100 दर्शर्नाथियों ने दर्शन किया था. टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने कहा कि प्रभु श्री राम लला दर्शन योजना अंतर्गत अयोध्या धाम के लिए यह स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर दुर्ग (संयुक्त) संभाग के यात्रियों को श्री राम लला अयोध्या धाम दर्शन के लिए निरंतर जारी रहेगी.