रायपुर। भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए 10 से 24 जनवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं अन्य भर्ती प्रक्रिया चलेगी। धमतरी जिले के इंडोर स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया चलेगी। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले रायपुर जिले के अभ्यर्थी भी धमतरी के इंडोर स्टेडियम में भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि भारतीय थल सेना की तरफ से मई-जून 2025 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का अब फिजिकल टेस्ट हो रहा है।
इनको बनाया गया अफसरः भर्ती रैली में शामिल नोडल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने ठहरने की समुचित व्यवस्था की है। सोनकर भवन रामबाग, विंध्यवासिनी वार्ड में ठहरने हेतु नोडल अधिकारी अश्विनी पाटकर (8103350625), रैन बसेरा, जिला अस्पताल के लिए नोडल अफसर राजकुमार सिन्हा (9827974636), सामुदायिक भवन, मराठा मंगल भवन के पास, मराठा पारा के लिए नोडल अधिकार गिरीश गजपाल (7898388835) एवं राखेचा भवन, साल्हेवार पारा रोड में ठहरने के लिए नोडल अधिकारी चेतन साहू (7398734489) से संपर्क किया जा सकता है।



















