रायपुर। राजधानी में विदेशी युवतियों की संदिग्ध आवाजाही ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) ने तेलीबांधा इलाके के एक नामी होटल में दबिश देकर उज्बेकिस्तान की दो युवतियों को हिरासत में लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक के पास पासपोर्ट तक नहीं है, वहीं दूसरी का टूरिस्ट वीजा 8 महीने पहले ही खत्म हो चुका है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बिना वैध दस्तावेजों के ये युवतियां दिल्ली से फ्लाइट लेकर रायपुर तक कैसे पहुंच गईं?

होटल ‘अरीना बुटिक‘ में चल रहा था खेल
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों युवतियां 8 जनवरी को दिल्ली से फ्लाइट लेकर रायपुर पहुंची थीं। तेलीबांधा स्थित ‘होटल अरीना बुटिक’ में इनके लिए दो दिनों का कमरा बुक था। 9 जनवरी को IB की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ होटल में छापेमारी की और इन्हें धर दबोचा। फिलहाल ये युवतियां तेलीबांधा पुलिस की अभिरक्षा में हैं।
मोबाइल एप से बातचीत, पासपोर्ट गायब
जांच में कई संदिग्ध बातें सामने आई हैं:
- टेक्निकल चालाकी: युवतियां सामान्य वॉइस कॉल के बजाय मोबाइल एप्स के जरिए बातचीत करती थीं, ताकि कॉल रिकॉर्ड्स न मिल सकें।
- गायब दस्तावेज: एक युवती का कहना है कि उसका पासपोर्ट दिल्ली में खो गया है, जबकि दूसरी का वीजा महीनों पहले एक्सपायर हो चुका है।
- सुरक्षा में चूक: बिना वीजा और पासपोर्ट के होटल में कमरा मिलना और एयरपोर्ट की सुरक्षा से पार पा लेना कई विभागों की लापरवाही को उजागर कर रहा है।
क्या फिर राजधानी में सक्रिय है ‘इंटरनेशनल सेक्स रैकेट‘?
इस कार्रवाई ने फरवरी 2025 की उस घटना की यादें ताजा कर दी हैं, जब वीआईपी रोड पर एक सड़क हादसे के बाद उज्बेकिस्तानी युवती और वकील भावेश आचार्य पकड़े गए थे। उस मामले में पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसमें दर्जनों दलाल और होटल संचालक जेल गए थे। आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों युवतियां भी उसी सिंडिकेट का हिस्सा हो सकती हैं, जिन्हें काम का लालच देकर भारत लाया गया है।
“IB की जांच जारी है। सोमवार को स्पष्ट होगा कि इनके खिलाफ रायपुर में एफआईआर होगी या इन्हें उज्बेकी दूतावास के सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल इनके मोबाइल की तकनीकी जांच की जा रही है।”
अविनाश सिंह, टीआई, तेलीबांधा
जांच के घेरे में कई नामी चेहरे
सूत्रों की मानें तो पुलिस और आईबी इन युवतियों के मोबाइल खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि रायपुर में वे किसके संपर्क में थीं। संभावना है कि कुछ सफेदपोशों और स्थानीय एजेंटों के नाम जल्द ही सामने आ सकते हैं।
- 14 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर सूर्य करेंगे मकर राशि में प्रवेश, जानें मकर संक्रांति का स्नान-दान मुहूर्त
- 60 साल की महिला का 35 साल के युवक से अफेयर; भागकर की लव मैरिज, फिर बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा
- रायपुर पुलिस का महा-अभियान: 10% सड़क हादसे कम करने का लक्ष्य
- रायपुर में इंटरनेशनल Sex रैकेट ? बिना वीजा दिल्ली से फ्लाइट लेकर रायपुर पहुंचीं 2 उज्बेकी युवतियां, और होटल में…
- इस नेता ने किया भाजपा से फिर कांग्रेस में वापसी का ऐलान



















