ब्रेकिंग खबरें

अंतराष्ट्रीयअपराधधर्म एवं साहित्य

Bangladesh Hindu youth Burned Alive in Garage: बांग्लादेश में फिर एक हिंदू की बेरहमी से हत्या, गैरेज में युवक को जिंदा जलाया

Bangladesh Hindu youth Burned Alive in Garage: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. अब एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. नरसिंदी जिले में 23 साल के हिंदू युवक चंचल भौमिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार रात 23 जनवरी की है. चंचल भौमिक नरसिंदी पुलिस लाइंस के पास मस्जिद मार्केट इलाके में एक गैरेज में काम करता था. रोज की तरह उस दिन भी काम खत्म करने के बाद वह गैरेज के अंदर ही सो गया था. देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाहर से गैरेज का शटर बंद कर दिया, फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. मकसद साफ था, चंचल को जिंदा जलाकर मार देना.

Also Read This: 7 मिस यूनिवर्स, 6 मिस वर्ल्ड, 2 मिस अर्थ तक के जीते खिताब… क्यों इतनी खास हैं वेनेजुएला की लड़कियां?

गैरेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में पहले बाहर आग की लपटें दिखाई देती हैं, जो कुछ ही पलों में अंदर फैल जाती हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी कुछ देर तक गैरेज के बाहर खड़ा रहा, ताकि यह पक्का हो जाए कि चंचल बच न पाए. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया.

जब आसपास के लोगों ने आग देखी तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझने के बाद गैरेज के अंदर से चंचल भौमिक का जला हुआ शव मिला.

Also Read This: बांग्लादेश में नहीं होगा IPL का प्रसारण, मुस्तफिजुर रहमान विवाद के बाद यूनुस सरकार ने लगाया बैन

कौन था चंचल भौमिक

चंचल भौमिक कोमिल्ला जिले के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था. उसके पिता खोकन चंद्र भौमिक का पहले ही निधन हो चुका था. पिता की मौत के बाद चंचल ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था. उसके परिवार में बीमार मां, एक दिव्यांग बड़ा भाई और एक छोटा भाई है.

वह पिछले छह साल से रुबेल मिया के गैरेज में काम कर रहा था और काम के कारण नरसिंदी में रह रहा था.

Also Read This: ISRO ने अमेरिकी सैटेलाइट लॉन्च किया, अंतरिक्ष में सीधे स्मार्टफोन को देगा कनेक्टिविटी

हत्या की वजह क्या है? (Bangladesh Hindu youth Burned Alive in Garage)

परिवार का कहना है कि चंचल का किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी. वे उसे शांत, ईमानदार और मेहनती युवक बताते हैं. गैरेज मालिक और आसपास के लोगों ने भी यही बात कही है.

हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि इस हत्या के पीछे धार्मिक वजह हो सकती है, क्योंकि बांग्लादेश के कई इलाकों में हिंदू समुदाय के लोगों पर हमलों की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. फिलहाल प्रशासन ने हत्या की असली वजह को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Also Read This: ट्रंप ने कहा- ‘टैरिफ अब मेरा 5वां पसंदीदा शब्द’, अमेरिका के लिए किया बड़ा ऐलान

What's your reaction?

Related Posts