भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे मैच पर भी बारिश का साया, पहला मैच भी हुआ था रद्द
खेल डेस्क। युवा भारतीय टीम को रविवार को दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती का सामना करने की आशा है, जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या की निगाहें कुछ गेम टाइम हासिल करने पर लगी होंगी। हालांकि, भुवनेश्वर कुमार के सामने इस छोटे प्रारूप में बने रहने की कठिन चुनौती होगी। वहीं दूसरे मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है ऐसे में ये मैच हो पाता है या नहीं ये भी देखने वाली बात होगा। पहला मैच भी वेलिंगटन में बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।
वेलिंगटन में सीरीज का पहला मैच वर्षा के कारण रद हो गया था और भारतीय खिलाड़ी यहां मैदान पर उतरने के लिए बेताब होंगे। इस दौरे पर भारतीय टीम प्रबंधन को 33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी को लेकर चल रही दुविधा से निपटना पड़ सकता है। सवालों की यह तलवार अंतरिम मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने लटकी होगी।
भुवनेश्वर अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि (एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 40 विकेट चटकाने से महज चार विकेट दूर) के करीब खड़े हैं और ऐसे में उन्हें नहीं खिलाना उनका मनोबल गिराने वाला फैसला होगा। पर भुवी ने जो 36 विकेट हासिल किए हैं, वो सभी गेंदबाजों के लिए मददगार परिस्थितियों में मिले हैं और वो भी कमजोर प्रतिद्वंद्वियों के विरुद्ध। थोड़ी सी सपाट पिच या फिर बेहतरीन बल्लेबाजी आक्रमण के सामने भुवनेश्वर असफल रहे हैं। अगर उन्हें खिलाया जाता है तो टीम प्रबंधन उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज की जोड़ी को परखने का मौका चूक जाएगा।
उमरान को करना होगा तैयार : भारत को तेज गेंदबाज उमरान को तैयार करने की आवश्यकता है। पाकिस्तान ने हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साथ दिखा दिया है कि अत्यधिक तेज गति क्या कर सकती है।
कौन करेगा ओपनिंग : जब रिषभ पंत को टी-20 सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया तो कहा गया था कि वह पारी का आगाज करेंगे, लेकिन शुभमन गिल इस प्रारूप में अपने आत्मविश्वास से या फिर विशेषज्ञ ईशान किशन उनके साथ जोड़ी बनाएंगे, यह देखना होगा। एक अन्य विकल्प श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा के बीच भी हो सकता है।
सुंदर को मिल सकता है मौका : हाल के समय में ग्लेन फिलिप्स टी-20 के सबसे रोमांचक बल्लेबाजों में से एक हैं और जब युजवेंद्रा सिंह चहल को काफी समय बाद पहला मैच मिलेगा तो दोनों के बीच मुकाबला देखने लायक होगा। रविचंद्रन अश्विन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग समाप्त हो गया है तो वाशिंगटन सुंदर को विशेषज्ञ आफ स्पिनर के तौर पर लंबे समय तक खेलने का मौका मिलेगा, जबकि हर्षल पटेल को भी लय में वापसी के लिए समय मिलेगा। अर्शदीप सिंह का बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में अगले दो मैचों में खेलना निश्चित है।
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कानवे, फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, डेवोन सिनवे, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, मिशेल सैंटनर, लाकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनर।