राष्ट्रीयट्रेंडिंग

Ahmedabad Plane Crash: PM मोदी अहमदाबाद पहुंचे, विमान हादसे के घटनास्थल का करेंगे दौरा, मुकेश अंबानी ने बढ़ाया मदद का हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों से मुलाकात के लिए आज अहमदाबाद पहुंच गए हैं। वह क्रैश साइट का भी दौरा करेंगे। विमान हादसे में मरने वालों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और कई विदेशी नागरिकोंं समेत 265 लोगों की मौत हो गई थी। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में क्रैश हो गया था। इस हादसे में अब तक 265 लोग मारे जाने की खबर है। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। हालांकि, इस भीषण हादसे में विश्वाश कुमार रमेश नामक एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया। वह विमान के अंदर 11ए सीट पर बैठा था। एयर इंडिया के मुताबिक, विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक थे। विमान में सवार अन्य 12 लोगों में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य थे।

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना देश के सबसे घातक विमान हादसों में से एक है। डीसीपी कानन देसाई ने संवाददाताओं से कहा कि हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव सिविल अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं। वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में चार एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी भी शामिल है।

अहमदाबाद में AI-171 विमान दुर्घटनास्थल पर एनडीआरएफ के हरिओम गांधी ने कहा कि हमारी छह टीमें जमीन पर काम कर रही हैं। जब तक साइट पूरी तरह से साफ नहीं हो जाती, हम कोई संख्या नहीं बता सकते।

मुकेश अंबानी ने भी अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख

नीता और मैं, पूरे रिलायंस परिवार के साथ अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में हुई जान-माल की भारी क्षति से बेहद दुखी और व्यथित हैं। हम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में रिलायंस चल रहे राहत प्रयासों को अपना पूरा और अटूट समर्थन देता है और हर संभव तरीके से सहायता करने के लिए तैयार है। हम प्रार्थना करते हैं कि प्रभावित सभी लोगों को इस अकल्पनीय क्षति से उबरने की शक्ति और सांत्वना मिले: मुकेश अंबानी, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

विमान में सवा लाख लीटर से अधिक तेल भरा था

हादसे का शिकार हुए विमान के टैंक में सवा लाख लीटर से अधिक तेल भरा था। इसी वजह से विमान आग का गोला बन गया। विमान हादसे का राज ब्लैक बॉक्स से खुलेगा। बॉक्स में दो डिवाइस होती हैं। फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) और दूसरा, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीपीआर) लगी होती है। एफडीआर विमान की गति, ऊंचाई, इंजन की स्थिति रिकॉर्ड करता है, जबकि सीपीआर पायलट, कंट्रोल रूम व चालक दल के सदस्यों के बीच होने वाली बातचीत रिकॉर्ड करता है।

मृतकों की पहचान के लिए DNA सैंपल इकट्ठे करने का काम शुरू

अहमदाबाद में एआई-171 विमान दुर्घटना के बाद एकमात्र जीवित बचे यात्री और घायल एमबीबीएस छात्रों का इलाज तथा मृतक यात्रियों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल एकत्रित करने का काम अहमदाबाद सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।

एयर इंडिया ने विमान में सवार 241 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की

एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि गुरुवार को लंदन जा रहे उसके विमान के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई। विमानन कंपनी ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।’’ बयान में कहा गया है कि एकमात्र जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button