ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़अपराध

Ambikapur Liquor Smuggling: इनोवा कार से हो रही थी MP की शराब तस्करी, एक गिरफ्तार

Ambikapur Liquor Smuggling in Innova Car: अंबिकापुर. अंबिकापुर में आबकारी विभाग ने शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है. विभाग ने एक लग्जरी कार से मध्य प्रदेश की अवैध शराब जब्त की है. इस दौरान करीब एक लाख रुपये की शराब पकड़ी गई और लड्डू सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि लग्जरी वाहन से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. इसके बाद विभाग की टीम ने दरिमा थाना क्षेत्र के नवानगर के पास अडची गांव में एक काले रंग की इनोवा कार को रोका. जांच के दौरान गाड़ी से 15 पेटी मध्य प्रदेश की शराब बरामद की गई.

Also Read This: सेक्स सीडी कांड: भूपेश बघेल को बड़ा झटका, सेशन कोर्ट ने पलटा निचली अदालत का फैसला

कार में लड्डू सिंह के साथ अजीत नाम का एक व्यक्ति भी मौजूद था. बताया जा रहा है कि अजीत मैनपाट का रहने वाला है. कार्रवाई के दौरान दोनों को पकड़ा गया, लेकिन बाद में अजीत को छोड़ दिया गया. इसी वजह से पूरी कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं.

बताया जा रहा है कि लड्डू सिंह पहले सरकारी शराब दुकान में काम करता था, लेकिन वहां से हटाए जाने के बाद वह अवैध शराब की तस्करी करने लगा. आशंका है कि जब्त की गई शराब मैनपाट भेजी जा रही थी.

Also Read This: दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी, पीछे के दरवाजे से घुसे चोर ले गए सोने के जेवर

इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब दो लोगों को पकड़ा गया, तो कार्रवाई सिर्फ एक पर ही क्यों हुई. स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि पूरे मामले में लेन-देन हुआ है और दिखावे के लिए केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

वहीं, सरगुजा जिले के जिला आबकारी अधिकारी एल. के. रायकवाड का कहना है कि टीम पिछले दो दिनों से सूचना के आधार पर काम कर रही थी और रात में तस्कर को पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है. अगर जांच में किसी और की भूमिका सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी को गलती से छोड़ा गया है, तो उस पहलू की भी जांच की जाएगी.

Also Read This: रायपुर–दिल्ली फ्लाइट 26 जनवरी तक रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

What's your reaction?

Related Posts