
कोरबा. रामपुर क्षेत्र के एक होटल में ठहरी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी होटल का ही सफाई कर्मचारी निकला.
सक्ती निवासी महिला डॉक्टर कोरबा आई थीं. होटल के एक कमरे में गुरुवार रात करीब 2.30 बजे खिड़की के रास्ते एक युवक दाखिल हुआ और महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. युवक ने चाकू मारने की धमकी देते हुए महिला डॉक्टर का मुंह दबा दिया. इस बीच महिला ने युवक के अंगूठे को दांत से काटा और शोर मचा दिया. जिसके बाद युवक कमरे से भाग गया. महिला डॉक्टर ने बाजू के कमरे में ठहरी दूसरी महिला डॉक्टर को अपनी आपबीती सुनाई. देर रात घटना की सूचना डॉयल 112 पर कॉल कर
घेराबंदी कर पकड़ा
आरोपी राजा खड़िया (35 वर्ष) को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा की एक कोर्ट में पेश किया. यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया. आरोपी तीन बच्चों का पिता है.