
Budget 2024 Impact on Share Market: बाजार अब रिकवरी मोड में आ चुका है. बीएसई सेंसेक्स में 15 अंक की बढ़त है. अब यह 80519 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एक समय 1200 से अधिक अंकों सेंसेक्स करीब का गोता लगा चुका है. निफ्टी भी 17 अंकों की गिरावट के साथ अब 24492 पर है. एक समय इसमें 400 से अधिक अंकों की गिरावट थी.
एमसीएक्स पर सोना अब 68792 रुपये पर आ गया है. जबकि, चांदी 85125 रुपये पर आ गई. सोने-चांदी के वायदा भाव में आज रिकॉर्ड गिरावट है. 5 अगस्त के लिए सोना वायदा 5.40 पर्सेंट टूटकर 68792 रुपये पर आ गया है. चांदी में 4.57 पर्सेंट की गिरावट है.
कैपिटल गेन पर टैक्स बढ़ाने से रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: कैपिटल गेन टैक्स की दर बढ़ाने की सरकार के सरकार के बाद मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. रुपया डॉलर के मुकाबले 83.69 पर आ गया. यह अपने पिछले ऑल टाइम लो 83.6775 से थोड़ा आगे निकल गया, और बजट घोषणा से पहले यह 83.6275 पर था.
रिकवरी मोड में शेयर मार्केट, सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की रिकवरी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट स्पीच खत्म होने के बाद शेयर मार्केट में आया भूचाल फिल कुछ हद तक थमता हुआ नजर आ रहा है. सेंसेक्स दिन के निचले स्तर :79,224.32 से करीब 800 अंकों की रिकवरी कर चुका है. फिलहाल सेंसेक्स 449 अंक नीचे 80052 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी 400 से अधिक अंक तक लुढ़कने के बाद अब 142 अंकों की गिरावट के साथ 24366 पर ट्रेड कर रहा है. आज यह दिन का निचला स्तर 24074 को छू कर ऊपर आया है. आज टाइटन के शेयर 6 फीसद से अधिक उछल रहे हैं. आईटीसी, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प में 2.14 से 4.02 फीसद तक की बढ़त है.