ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़: इस कलेक्टर को मतगणना से अलग रखने भाजपा की मांग

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा को मतगणना के कार्य से पृथक करने की अपनी मांग दुहराई है. पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीजापुर में मतगणना की रिकॉडिंग करवाने की मांग भी की है. भाजपा ने कलेक्टर राजेंद्र कटारा के विरुद्ध पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने और कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति झुकाव प्रदर्शित करने का गंभीर आरोप लगाया है. भाजपा सांसद व चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, मतदान समिति के प्रदेश संयोजक विजयशंकर मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बृजेश पांडेय और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि विधानसभा चुनावों की घोषणा के पूर्व से ही बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की भूमिका पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण रही है और उनका झुकाव हमेशा कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस के प्रत्याशी की ओर रहा है. इसकी शिकायत समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई है. पूर्व में बीजापुर कलेक्टर पर 6 अक्टूबर को कांग्रेस का प्रचार करने, 27 अक्टूबर को स्थानीय विधायक का सहयोग करने व उनके निर्देशों के अनुसार कार्य करने, 2 नवंबर को पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने, 10 नवंबर को ईवीएम मशीनों के क्रमांक प्रदान नहीं किए जाने को लेकर शिकायतें की गई हैं. परंतु उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. भाजपा ने आरोप लगाया कि डीआरओ से बूथवार मतदान से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने के बावजूद कलेक्टर ने आज तक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं. भाजपा नेताओं ने इस बात को भी गंभीर बताया है कि कलेक्टर और रिटनिंर्ग ऑफिसर को हटाने के पहले ही दिए जा चुके आवेदन पर भारत निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई नहीं की. यह सब गड़बड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) के द्वारा ही की जा रही है. ईवीएम में भी गड़बड़ी का आरोप- भाजपा नेताओं ने कहा कि मॉक पोलिंग को जीरो किए बिना ईवीएम मशीन में मतदान आगे कर दिया गया. यह रिटनिंग ऑफिसर ने पत्र भेजा है. लगातार ऐसे कृत्यों के बाद भी मतगणना के कार्य में उनका लगे रहना पर्णतः पक्षपातपर्ण व अनचित होगा.

What's your reaction?

Related Posts