ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News: युवक के सिर पर ईंट से वार कर उतार दिया मौत के घाट

Chhattisgarh News: भिलाई.  शराब, गोली और गांजा के मिक्स नशे की हालत में तीन नाबालिगों ने मिलकर आधी रात को एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक तीनों मिश्रित काकटेल नशे में थे. पुलिस ने धारा 302, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. घटना के बाद से फरार तीनों नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

थाना मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी ने मीडिया को बताया कि घटना शक्ति नगर में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात 1.30 बजे की है. रात 12 बजे लुकेश यादव (23 वर्ष) शराब के पैसे के लिए घर से अपने माता पिता से विवाद कर निकला. थोड़ी दूर पानठेला के पास पहुंचा. जहां उसे तीनों नाबालिग मिल गए. पुराने विवाद को लेकर लुकेश ने गालीगलौज की. तीनों नाबालिगों ने उसे चमका दिया. इसके बाद लुकेश दूसरी तरफ चला गया.

इस बीच रात करीब 1.30 बजे फिर से तीनों नाबालिगों से उसकी मुलाकात हो गई. वहां उसने फिर गाली गलौज के साथ मारपीट शुरु कर दी. तीनों नाबालिगों ने मिलकर उसके ऊपर ईंट से वार किया. जिससे वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद ईंट से उसके सिर पर 6 वार कर कुचल दिया. उसे मरा हुआ छोड़ कर भाग गए. पुलिस मौके पर 4.30 बजे पहुंची. शव को कब्जे में लिया. तब लोकेश की सांसे चल रही थी. जिला अस्पताल ले गए. जहां थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

What's your reaction?

Related Posts