ब्रेकिंग खबरें

रायपुर संभागछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: आज से 3 दिन लू का यलो अलर्ट

रायपुर: उत्तर पश्चिम से आने वाली गर्म और शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. बीते 24 घंटो में प्रदेश का औसत पारा 3 डिग्री तक बढ़ गया है. अगले दो दिनों में हीट वेव चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 28 मई रात्रि तक, उष्ण रात्रि रहने की संभावना है. 29 मई तक ग्रीष्म लहर (मध्य छत्तीसगढ़ में) चलने की संभावना बनी हुई है.

रविवार को अधिकतम तापमान बेमेतरा में 44.1 डिग्री और जांजगीर- चांपा में 43.8 डिग्री सेल्सियस किया गया. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि 27 व 28 मई को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने की संभावना बनी हुई है. कई जिलों में पारा 45 डिग्री से भी पार हो सकता है. इसके अलावा 29 व 30 मई को गर्मी अपने चरम में रहने की संभावना है. साथ ही रात में भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

आज यहां के लिए चेतावनी

सोमवार को प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाज़ार, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बलोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिलों में ग्रीष्म लहर चल सकती है.

What's your reaction?

Related Posts