ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

तिल्दा: विवाद के बाद कर ली ट्रेन से कटकर खुदकुशी

तिल्दा-नेवरा.  इलाके के ग्राम सिनोधा में गुरूवार को 25 वर्षीय युवा नीरज वर्मा ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिली है कि सिनोधा निवासी नीरज वर्मा पिता टुकेंद्र वर्मा का पड़ोसी युवक उमेश कुमार वर्मा के साथ बिजली लाइन से छेड़छाड़ की बात पर विवाद हुआ था. विवाद के बाद नीरज का भाई राजेंद्र पानी पिलाकर घर ले गया. राजेन्द्र ने बताया कि विवाद के दौरान भाई को छुड़ाकर उसने घर भेजा. जिसके कुछ समय बाद घायल नीरज वर्मा ने पटरी में जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. सरपंच लक्ष्मण गिरी सहित मृतक के परिजन तिल्दा थाने में लाश को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. तिल्दा थाने में ग्रामीण कई घंटे पुलिस रिपोर्ट का इंतजार करते रहे.

What's your reaction?

Related Posts