छत्तीसगढ़ट्रेंडिंग

प्रतिबंध के बावजूद भारी बारिश में देवपहरी जल प्रपात घूमने गए 5 युवक-युवतियाँ तेज बहाव के बीच फंसे

कोरबा। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवपहरी में पिकनिक मनाने गए पांच युवक युवतियां अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से पानी के तेज बहाव में फंस गए। जानकारी के मुताबिक दो लड़के और तीन लड़कियां देवपहरी नदी के बीच धार में फंसे हुए हैं और बाहर निकलने में असमर्थ हैं।घटना की सूचना मिलते ही लेमरू पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए एक विशेष रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।

देवपहरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और झरनों के लिए जाना जाता है लेकिन बारिश के मौसम में यहां नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ जाता है जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है। पुलिस और प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान ऐसे स्थलों पर अत्यधिक सावधानी बरतें और गहरे पानी में जाने से बचें।

प्रतिबंध के बावजूद नहीं मान रहेगौरतलब है कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक सभी जलप्रपात स्थलों पर आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहता है। वर्षाकाल होने के कारण इस अवधि में इन स्थलों पर जलप्रवाह तेज होने से बाढ़ जैसे हालात बनने की संभावना रहती है। सुरक्षा की दृष्टि से जलप्रपात स्थलों पर इस अवधि में लोगों का प्रवेश निषेध होता है। इसकी सूचना भी जलप्रपात स्थलों पर बाकायदा जारी की जाती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button