Bhilai Firing Case: भिलाई/दुर्ग: दुर्ग जिला मुख्यालय के एक रिहायशी इलाके में रविवार देर रात हुई एक ‘शराब पार्टी’ खूनी संघर्ष में बदलते-बदलते बची। महादेव ऑनलाइन सट्टा (Mahadev Online Book) मामले में संलिप्त एक Dismissed Constable और पुलिस विभाग के एक Inspector के बीच विवाद इतना बढ़ा कि गोलियां चल गईं। इस हाई-प्रोफाइल महफिल में पुलिस अधिकारी, असामाजिक तत्व और कुछ सफेदपोश नेता भी शामिल थे। (Durg Police Inspector Firing)
विवाद की जड़: ‘बीयर की बोतल’ और रसूख की जंग (Mahadev App Satta Link)
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पार्टी में शराब का दौर चल रहा था। इसी बीच Dismissed Constable (बर्खास्त सिपाही) ने इंस्पेक्टर को बीयर की बोतल थमा दी। इंस्पेक्टर ने इसे अपनी ‘शान’ के खिलाफ समझा और बोतल जमीन पर पटक दी। इस अपमान से भड़के बर्खास्त सिपाही ने इंस्पेक्टर के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया।
Service Revolver से फायरिंग और सीसीटीवी से छेड़छाड़ (Crime News Chhattisgarh)
थप्पड़ पड़ते ही आपा खो चुके इंस्पेक्टर ने तुरंत अपनी Service Revolver निकाली और सिपाही पर फायर झोंक दिया। खुशकिस्मती रही कि गोली सिपाही को छूते हुए निकल गई। फायरिंग की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले को रफा-दफा करने के लिए आनन-फानन में घटनास्थल के CCTV Footage डिलीट करने के भी गंभीर आरोप लग रहे हैं।
पुलिस को घटना की सूचना मिली है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विजय अग्रवाल, एसएसपी दुर्ग



















