नागपुर। न्यूजीलैंड से घर में पहली वनडे सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम के सामने टी-20 में पिछले तीन साल से चली आ रही बादशाहत बरकरार रखने की चुनौती होगी। भारतीय टीम मंगलवार को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में उतरेगी तो सभी की निगाहें कप्तान सूर्यकुमार और लंबे समय बाद वापसी करने वाले ईशान और श्रेयस पर रहेंगी।
इस सीरीज से भारतीय टीम अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिए तैयारियों को भी अंतिम रूप देना चाहेगी। फटाफट क्रिकेट में भारत एक अलग ही टीम साबित हुई है। सूर्यकुमार ने 2024 में टी-20 टीम की कप्तानी संभाली थी। तब से टीम ने कोई सीरीज नहीं गंवाई है। उसकी कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 72 प्रतिशत से अधिक रहा है।
टीम को पिछले हार 2023 में वेस्टइंडीज से मिली थी। उसके बाद से टीम ने जो 14 टूर्नामेंट और द्विपक्षीय सीरीज खेली उनमें से 13 जीते और एक ड्रॉ रहा। टीम ने पिछले 25 में से 18 मैच जीते हैं। इसका श्रेय काफी हद तक अभिषेक की तूफानी शुरुआत और वरुण चक्रवर्ती की बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी को जाता है।

तीसरे नंबर पर खेलेंगे ईशान
सूर्यकुमार की खराब फॉर्म टीम की चिंता बढ़ा रही है। उन्होंने पिछले 19 मैचों में एक भी अर्धशतक लगाए बिना केवल 218 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 123 से अधिक रहा है। तिलक को खेलने का अधिक समय देने के लिए उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में खुद को तीसरे नंबर के बजाय चौथे नंबर पर खिसका दिया। सूर्य ने मंगलवार को कहा, ईशान तीसरे नंबर पर खेलेंगे। वह हमारी विश्व कप टीम का हिस्सा है। उसे टीम में पहले चुना गया तो उसे मौका देना जिम्मेदारी है। पिछले डेढ साल से वह भारत के लिए खेला नहीं है लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं पहले की तरह चौथे पर। उसके बाद श्रेयस उतर सकते हैं।
बुमराह की मौजूदगी मनोबल बढ़ाने वाली
ऑलराउंडर हार्दिक और तेज गेंदबाज बुमराह की मौजूदगी टीम का मनोबल बढ़ाने वाली है। दोनों को वनडे में विश्राम दिया गया था। हार्दिक अपने कौशल से टी-20 टीम में संतुलन लाते हैं। उनकी मौजूदगी में टीम प्रबंधन एक अतिरिक्त विशेषज्ञ खिलाड़ी को खिलाने का जोखिम उठा सकता है। बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे।
चक्रवर्ती तुरुप का इक्का
चक्रवर्ती टीम के तुरुप का इक्का होंगे, जिनके खिलाफ न्यूजीलैंड ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। चक्रवर्ती के सातवें से 15वें ओवर के बीच के चार ओवर अक्सर मैच का रुख पलट देते हैं। कुलदीप की खराब फॉर्म को देखते हुए तमिलनाडु के इस खिलाड़ी को और भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।
कॉन्वे-डेरिल से पाना होगा पार
न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत है। टीम ने 2024 टी-20 विश्व कप के बाद खेले गए 21 मैचों में से 13 में जीते हैं। ओपनर कॉन्वे, कप्तान सेंटनर, डफी, फॉर्म में चल रहे डेरिल और फिलिप्स की मौजूदगी में न्यूजीलैंड मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीम साबित हो सकती है।
प्रसारण : शाम 7:00 बजे
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
100वें मैच को यादगार बनाना चाहेंगे सूर्यकुमार
सूर्यकुमार 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के चौथे जबकि कुल 53वें खिलाड़ी बन जाएंगे। वह रोहित (159), कोहली (125) और हार्दिक (124) के क्लब में शामिल होंगे। दिलचस्प है कि सूर्य अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने न तो दस टेस्ट खेले हैं और न ही 40 वनडे। वह पूर्णकालिक देशों में सबसे लंबे समय तक खेलने वाले फटाफट के स्पेशलिस्ट हैं। सूर्य अपने सौवें मैच की जीतकर यादगार बनाना चाहेंगे। टीम जीतती है तो यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी 100वीं अंतरराष्ट्रीय जीत होगी।


















