
मानसून की हो रही मूसलाधार बारिश से कई राज्यों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां उफान पर हैं और पहाड़ी इलाकों में लोग लैंडस्लाइड की समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी घटना सामने आई है. वीआईटी यूनिवर्सिटी (VIT University) के पांच छात्र झरने में नहाने के दौरान डूब गए, जिसमें से 2 छात्रों की मौत हो गई और 3 अभी भी लापता हैं.
झरने में नहाने के दौरान पांच छात्र डूबे
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने पहुंच कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है. ये हादसा दौलतपुर के जंगल के भेरुखो झरने में हुआ. VIT विश्वविद्यालय (VIT University) के पांच छात्र झरने में नहाने के लिए पहुंचे थे, तभी अचानक से सेल्फी लेने के दौरान उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गए. डूब रहे साथी को बचाने के लिए अन्य छात्र भी गहरे पानी में उतर गए, लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से पांचों डूब गए.
रेस्क्यू टीम ने दो छात्रों के शवों को बरामद कर लिया है, जबकि अन्य तीन की तलाश की जा रही है. पुलिस का इस मामले में कहना है कि हादसे का शिकार हुए छात्र आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
VIT University में पढ़ रहे थे छात्र
वहीं घटना को लेकर वीआईटी यूनिवर्सिटी (VIT University) के पीआरओ ने बताया कि पांच छात्र झरने में नहाने गए थे, जहां वे सभी डूब गए. दो छात्रों की मौत की सूचना मिली है. तीन छात्र अभी भी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है. छात्रों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है.