भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम के कई अहम मुद्दों को लेकर 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे निगम सभागार में सामान्य सभा आयोजित की गई है। धनतेरस के एक दिन पूर्व बुलाई गई सामान्य सभा में गोकुल नगर कुरूद में पशुपालकों को आवंटित भूखंडों के आवंटन के शेष प्रब्याजी की राशि एवं भू भाटक राशि जमा करने के विषय पर चर्चा होगी। शहीदों के सम्मान में सड़कों, चौराहे, भवनों एवं इमारतों के नामकरण, वार्ड 27 शास्त्री नगर के सामुदायिक भवन को डॉ. बी आर अंबेडकर के नाम पर नामकरण, न्यू खुर्सीपार स्थित डबरा पारा चौक का नाम परिवर्तन कर सम्राट अशोक चौक, 500 सीट शहरी आजीविका केंद्र निर्माण, वार्ड 69 एवं 70 हुडको में सीवरेज पाइपलाइन एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए राशि की मांग को लेकर सामान्य सभा में चर्चा होनी है।
इसी तरह गोकुल नगर क्षेत्र अंतर्गत रोड, नाली सौंदर्याकरण एवं इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य को किसी तकनीकी प्रशासकीय स्वीकृति, अनुज्ञप्ति शुल्क की दर में वृद्धि, निगम की वित्तीय आय बढ़ाने के संबंध में, जोन 1, 2, 3 एवं 4 में सफाई कार्य डोर टू डोर कचरा संग्रहण नाली, सड़क, बाजार की सफाई कार्य के लिए प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृति, बीएसपी सेवा अंतर्गत आने वाले साढे 17 वाडाँ की साफ सफाई व्यवस्था, सुपेला रेलवे स्टेशन से सुपेला अंडा ब्रिज तक रेलवे लाइन के समानांतर सड़क एवं विद्युतीकरण, यूनिपोल स्थापना, संधारण एवं विज्ञापन, भिलाई दुर्ग से स्थाई लीज में प्राप्त भूमि का हस्तांतरण, नामांतरण प्रकाशन शुल्क संबंध में, भूमि के प्रथम बार हस्तांतरण हेतु अनापत्ति हस्तांतरण पर शुल्क निर्धारण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।



















