
नई दिल्ली। अगर आपने सोने में निवेश कर रखा है तो घबराने की जरूरत नहीं है। ICICI बैंक ग्लोबल मार्केट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की दूसरी छमाही में एक बार फिर सोने की कीमतों में तेज़ी देखने को मिलेगी और यह दिसंबर तक 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है।
अभी ₹96,500–98,500 के दायरे में ट्रेड कर रहा गोल्ड
रिपोर्ट के अनुसार, सोना अपने शॉर्ट टर्म सपोर्ट ₹96,500 से ऊपर उठना शुरू करेगा और पहले ₹98,500 फिर ₹1,00,000 के स्तर को पार करेगा। फिलहाल यह ₹96,500 से ₹98,500 के बीच ट्रेड कर रहा है। इसके पीछे प्रमुख वजह है कि वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव में कमी आई है। ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष विराम हो गया है और अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ को लेकर समझौता हुआ है।
अप्रैल में बनाया था रिकॉर्ड
इस साल अप्रैल के अंत में इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव $3500 प्रति औंस तक पहुंच गया था, जो अब तक की सबसे ऊंची कीमत थी। भारत में भी उस समय गोल्ड ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया था। भले ही उसके बाद थोड़ी गिरावट आई हो, लेकिन अभी भी साल 2025 में गोल्ड करीब 28% का रिटर्न दे रहा है।
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह है कि फिलहाल गोल्ड की कीमतों में जो नरमी दिख रही है, उससे घबराकर निवेश ना निकालें। खासकर अगर आप Gold ETF या म्यूचुअल फंड की गोल्ड स्कीम्स में निवेश कर रहे हैं, तो इन्हें जारी रखें। कई बार निवेशक कीमत गिरते ही पैसे निकाल लेते हैं, जिससे लॉन्ग टर्म में नुकसान हो सकता है।