ब्रेकिंग खबरें

अपराधराष्ट्रीय

गर्भवती पत्नी पर 27, बेटे पर 7 वार, वजह जानकर कांप जाएगी रूह

कानपुर (घाटमपुर)। घाटमपुर के सर्देपुर गांव में एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। सात जन्मों का साथ निभाने का वादा एक ही रात में खून से लिखी दास्तान में तब्दील हो गया। बेरोजगारी और शराब की लत में चूर एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे की निर्मम हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तारी के बाद भी हत्यारोपी के चेहरे पर पछतावा रत्ती भर भी नहीं है।

सब्जी नहीं बनने पर शुरू हुआ ‘मौत का खेल’

पुलिस पूछताछ में जो खुलासा हुआ वह समाज की मानसिक स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। आरोपी सुरेंद्र उर्फ स्वामी ने बताया कि रविवार रात घर में सब्जी नहीं बनी थी, इसी मामूली बात पर विवाद शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि सुरेंद्र ने धारदार हथियार (बांका) उठाया और पत्नी रूबी पर ताबड़तोड़ 27 वार कर दिए। वार इतने घातक थे कि रूबी की श्वासनली कट गई और मौके पर ही उसकी जान निकल गई।

मासूम बेटे को भी नहीं बख्शा

क्रूरता की हद तो तब पार हो गई जब सामने आए ढाई साल के मासूम बेटे पर भी पिता ने हमला कर दिया। सुरेंद्र ने अपने जिगर के टुकड़े के सिर और चेहरे पर 7 बार बांके से वार किए। मां-बेटे की तड़प-तड़प कर जान चली गई और आरोपी घंटों खून से लथपथ लाशों के पास ही बैठा रहा।

पछतावा नहीं, अब भी पत्नी पर मढ़ रहा दोष

सोमवार शाम जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, तो उसकी बातों ने सबको हैरान कर दिया। जेल जाने के डर से ज्यादा उसके अंदर पत्नी के प्रति नफरत दिखी। वह बार-बार पत्नी की जाति और उसके व्यवहार को ही अपनी करतूत की वजह बताता रहा। हालांकि, उसने यह स्वीकार किया कि वारदात के बाद उसने खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सका।

  • गर्भवती पत्नी पर 27, बेटे पर 7 वार, वजह जानकर कांप जाएगी रूह

    गर्भवती पत्नी पर 27, बेटे पर 7 वार, वजह जानकर कांप जाएगी रूह

    कानपुर (घाटमपुर)। घाटमपुर के सर्देपुर गांव में एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। सात जन्मों का साथ निभाने का वादा एक ही रात में खून से लिखी दास्तान में तब्दील हो गया। बेरोजगारी और शराब की लत में चूर एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे की…


What's your reaction?

Related Posts