
इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज होने जा रही हैं। इन फिल्मों और सीरीज का आप फैमिली के साथ लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं उन फिल्मों और सीरीज से जुड़ी जानकारी।
द समर आइ टर्न्ड प्रिटी- अमरीकी रोमांटिक टीवी सीरीज ‘द समर आइ टर्न्ड प्रिटी’ का तीसरा सीजन आगामी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गया है। सीरीज की कहानी बेली और उसकी मां पर बेस्ड है, जिसमें जैकी चुंग, क्रिस्टोफर ब्रिनी, लोला तुंग और रेचल ब्लैंचर्ड जैसे स्टार नजर आएंगे।
स्पेशल ऑप्स 2- केके मेनन की मच अवेटेड सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ रिलीज होने जा रही है। इसे आप 18 जुलाई को जियो हॉटस्टार भी देख सकते हैं।
कुबेर- साउथ सिनेमा से धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘कुबेर’ प्राइम वीडियो पर 18 जुलाई से आ रही है।
द भूतनी- हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के शौकीन के लिए फिल्म ‘द भूतनी’ ओटीटी पर आने को तैयार है। संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर फिल्म ‘द भूतनी’ को आप 18 जुलाई से जी5 पर देख सकते हैं।