रायपुर की मशरूम फैक्ट्री में बंधक बना मजदूरी, 97 श्रमिक रेस्क्यू, बिना भुगतान 24 घंटे काम, चौंका देगी आपबीती

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मशरूम फैक्ट्री में महिला बाल विकास विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यह एक्शन मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराया जाए की शिकायत मिलने के बाद हुई। विभाग की टीम ने छापा मारते हुए 97 लोगों को रेस्क्यू कर फैक्ट्री के बाहर निकल गया है। रेस्क्यू किए लोगों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल है।
बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर देश के अलग-अलग राज्यों से फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए आए हुए थे। इनको ठेकेदार और संचालक ने बिना पैसा भुगतान किया बंधक बनाकर कार्य कराया जा रहा था। पूरा मामला रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र का है।
ऐसे हुआ बंधक मजदूरों का खुलासा
प्रताड़ना के इस मामले खुलासा तब हुआ जब कुछ मजदूर फैक्ट्री मालिकों की प्रताड़ना से तंग आ गए। वे 2 जुलाई की रात को फैक्ट्री से भाग निकले। वे 20 किमी पैदल चलकर रायपुर पहुंचे। कुछ लोगों ने मदद कर पुलिस तक पहुंचाया। फैक्ट्री में काम करने आए मजदूर ने कहा कि मशरूम कंपनी में पैक करने के लिए यहां पर लेकर आए थे।
झूठ बोलकर फैक्ट्री में काम के लिए लाए
भोला नामक युवक ने हमें कहा कि हमारे यहां मशरूम पैक करने का काम है। बैठे-बैठे 2000 रुपए देंगे। साथ ही तुमको खाना पीना कपड़ा सब कुछ देंगे। हमने कहा कि ठीक है लेकिन यहां आकर 24-24 घंटा काम करवा रहे हैं। काम खाली होगा तभी खाना मिलता था कभी टाइम से खाना नहीं मिला।