
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी पिछले 2 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. सोनिया को रविवार देर शाम दिल्ली के प्रतिष्ठित सर गंगा राम अस्पताल (SGRH) में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की ओर से आज मंगलवार को जारी हेल्थ अपडेट के मुताबिक सोनिया की तबीयत स्थिर है. उनको पेट संबंधी समस्या है.
अस्पताल की ओर से मंगलवार दोपहर एक बजे जारी बयान में बताया गया कि सोनिया गांधी (78) को उपचार का लाभ हो रहा है, लेकिन उनके अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है. अस्पताल के अनुसार, सोनिया को 15 जून (रविवार) को पेट से संबंधित समस्या को देखते हुए सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अभी वो निगरानी प्रक्रिया में हैं.
खान-पान पर बारीकी से नजर: अस्पताल
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के हेल्थ अपडेट को लेकर सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर अजय स्वरूप ने बताया, “सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और इलाज के दौरान वह अच्छा कर रही हैं. वह पेट के संक्रमण से उबर रही हैं. साथ ही उनके खान-पान पर बारीकी से नजर भी रखी जा रही है और वे निगरानी में हैं.”
उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर, उनकी अस्पताल से छुट्टी की तारीख अभी तय नहीं की गई है. हमारी डॉक्टरों की एक टीम, डॉ. एस नंदी और डॉ. अमिताभ यादव, उनके स्वास्थ्य और खान-पान पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.
9 जून को भी हुई थीं भर्ती
सोनिया ने इससे पहले 9 जून को इसी अस्पताल में मेडिकल जांच कराई थी. जबकि इससे 2 दिन पहले हिमाचल प्रदेश में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. फिर उन्होंने हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में कुछ जांच कराई थीं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता तब अपनी निजी यात्रा के तहत हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में थीं.
तब शिमला स्थित आईजीएमसी के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अमन ने बताया था कि सोनिया गांधी का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था, लेकिन सब कुछ सामान्य था. इसके बाद वह दिल्ली लौट आईं. सोनिया सर गंगा राम अस्पताल गईं जहां उनकी मेडिकल जांच और कुछ टेस्ट कराया गया.
फरवरी में भी कांग्रेस नेता सोनिया को कुछ समय के लिए सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया था.